Malware Alert: अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. जरा सी लापरवाही बरतने पर आपका पर्सनल डेटा और बैंकिंग डिटेल्स चोरी हो सकती है. दरअसल एंड्रॉयड फोन में पिछले कुछ दिनों से हैकर्स PhoneSpy Malware की मदद से सेंध लगा रहे हैं. यह खतरनाक मैलवेयर 23 ऐप में पाया गया है. हालांकि राहत की बात ये है कि गूगल प्ले स्टोर पर इनमें से कोई ऐप नहीं है लेकिन हैकर्स लिंक या किसी और वेबसाइट पर क्लिक कराके इस मैलवेयर को आपके फोन तक पहुंचा सकते हैं.
इस तरह करता है काम
एक मोबाइल सिक्योरिटी कंपनी के मुताबिक यह मैलवेयर पहले तो ऐप्स के जरिए आपके फोन में घुसता है. लेकिन गूगल की सख्ती की वजह से इस मैलवेयर की मौजूदगी अभी प्ले स्टोर पर नहीं है. यह अलग-अलग वेसाइट के जरिए या फिर मैसेज लिंक के जरिए फोन में दाखिल होता है. एक बार फोन में घुसने के बाद यह फोन के मेन मैन्यू में छिपकर फोन पर आपके द्वारा की जा रही हर गतिविधियों और आपके डेटा पर नजर रखता है. इसके बाद डेटा चोरी का खेल शुरू होता है.
फोटो और वीडियो बनाने के साथ ही ऑडियो भी कर सकता है रिकॉर्ड
यह ऐप फोन में छिपकर कैमरे से फोटो खींचने के साथ ही वीडियो भी बना सकता है. यही नहीं, यह ऑडियो रिकॉर्डिंग भी कर लेता है. इन सबका इस्तेमाल बाद में पर्सनल या कॉरपोरेट ब्लैकमेलिंग के लिए किया जाता है. सबसे बड़ी बात ये है कि आपको इसका एहसास तक नहीं होता कि कोई आपकी जासूसी भी कर रहा है.
मैलवेयर से बचने के लिए बरतें ये सावधानी
- सबसे पहले इस तरह की खबर से अपडेट रहें या बीच-बीच में चेक करते रहें कि गूगल ने प्ले स्टोर से किन ऐप्स को बैन किया है.
- एक बार जब आपको इन ऐप के बारे में पता चल जाए तो देखें कि ये ऐप जाने या अनजाने में आपके फोन में भी तो डाउनलोडेड नहीं हैं.
- अगर आपके फोन में इस तरह का कोई ऐप है तो उसे फौरन अनइंस्टॉल कर दें.
- अब ऐप अनइंस्टॉल करने के बाद फोन में एक अच्छा एंटी वायरस ऐप डाउनलोड करके रख लें.
- उस एंटी वायरस ऐप को एक बार रन करें ताकि आपके फोन में कोई मैलवेयर या वायरस हो तो आपको पता चल सके.
- अगर वायरस या मैलवेयर मिलता है, तो फोन को रीसेट करना बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें
Ransomware Attack : हैकर्स कर रहे बुजुर्ग और मिडिल एज्ड यूजर्स पर Ransomware अटैक, बरतें ये सावधानी