बेहद खास है गूगल का यह ऐप, फोटो खींचते ही सॉल्व हो जाती है मैथ्स की मुश्किल प्रॉब्लम
Google App: मैथ्स यानी गणित ज्यादातर लोगों को काफी उलझन वाला विषय लगता है, लेकिन गूगल का एक ऐप मुश्किल से मुश्किल गणित के सवालों को चुटकी में सोल्व कर सकता है. आइए हम आपको इस ऐप के बारे में बताते हैं.
Maths Solving App: मैथ्स यानी गणित के सवालों को सॉल्व करना ज्यादातर छात्रों के लिए एक टेढ़ी खीर होती है. इस वजह से बहुत सारे छात्र गणित से दूर भागना चाहते हैं. वहीं, कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जिन्हें गणित से प्यार तो होता है, लेकिन फिर भी कुछ मुश्किल सवालों में वो भी फंस जाते हैं. ऐसे सभी लोगों की मदद करने के लिए गूगल का एक ऐप उपलब्ध है. आइए हम आपको इस ऐप के बारे में बताते हैं.
गणित के सवालों के लिए खास ऐप
इस ऐप की खास बात है कि आप मैथ्स के किसी भी मुश्किल सवाल की सिर्फ फोटो क्लिक करें तो ऐप आपको उसका सोल्यूशन निकालकर दे देगा. अगर आपको भी गणित के सवालों को सुलझाने में समस्या होती है और आपका दिमाग खराब हो जाता है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह आपके लिए एक बेस्ट टीचर का काम भी कर सकते हैं.
अगर आपको भी गणित के सवालों को सुलझाने में समस्या होती है और आपका दिमाग खराब हो जाता है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह आपके लिए एक बेस्ट टीचर का काम भी कर सकते हैं.
गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध ऐप
इस ऐप का नाम Photomath है और यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. यह गूगल का एक खास ऐप है जो गणित के छात्रों की मदद करता है. गूगल ने साल 2023 में इस ऐप पर अपना अधिग्रहण किया था. इस ऐप को स्मार्ट कैमरा कैलकुलेटर भी कहते हैं, क्योंकि यह एक कैमरा कैलकुलेटर की तरह ही काम करता है, जो किसी भी मैथ्य की प्रॉबल्म की पिक्चर को देखकर उसे कैलकुलेट करना शुरू कर देता है और उसका सॉल्यूशन निकाल देता है.
छात्र गूगल के इस ऐप में अगर मैथ्स के किसी भी सवाल की फोटो डालते हैं तो ऐप उस सवाल का स्टेप-वाइज़ सोल्यूशन करके सामने पेश कर देगा. छात्र उन स्टेप्स को देखकर सवाल को सॉल्व करने का तरीका भी समझ सकते हैं, और उसके बाद खुद भी उस तरह के अन्य सवालों की प्रैक्टिस कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इस ऐप के जरिए छात्र Algebra, Geometry, Trigonometry जैसे टॉपिक के सवाल भी सॉल्व कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
AI फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Lenovo Yoga Slim 7i, जानें कीमत और फीचर्स