नई दिल्ली: चीन के साथ हुए विवाद के बाद भारत ने कई चीनी ऐप्स पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था. जिन ऐप्स पर बैन लगाया गया अब यूजर्स को उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं. बैन किए गए ऐप्स में एक ऐप था CamScanner जिसके भारत में काफी ज्यादा यूजर्स थे. इस ऐप के जरिए यूजर्स को कैमरे से स्कैन कर PDF फाइल तैयार कर इसे डॉक्यूमेंट की तरह भेज सकते थे. वहीं अब इसकी जगह एक भारतीय ऐप PhotoStat आ गया है, जो इसकी कमी को पूरा करेगा.
इस मेड इन इंडिया ऐप PhotoStat कई नए फीचर्स हैं. फीचर्स की वाइड रेंज ऑफर करने वाले इस ऐप पर आप डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर सकते हैं. संदीप हुडकासिया की टीम द्वारा तैयार किया गया ये ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है. ये ऐप यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री है. इसके जरिए तैयार किए गए डॉक्यूमेंट्स पर कोई वाटर मार्क भी नहीं दिखता है.
ऐप में मिलेगा वन क्लिक शेयर ऑप्शन
PhotoStat ऐप में हिंदी लैंग्वेज का सपॉर्ट भी दिया गया है. इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स को आप फेवरेट भी मार्क कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें वन क्लिक शेयर का ऑप्शन भी दिया गया है. इस ऐप को बेसिक स्टोरेज और कैमरा परमिशंस देने के बाद केवल किसी डॉक्यूमेंट पर कैमरा पॉइंट करना होता है, इसके बाद उसे स्कैन करके PDF फॉरमेट में भी सेव कर शेयर कर सकते हैं. आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
Text कर सकते हैं Copy
इस ऐप में OCR (टेक्स्ट रेकग्निशन) फीचर भी दिया गया है, जिसकी मदद से स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट में लिखा टेक्स्ट आसानी से कॉपी हो सकता है. साथ ही इस ऐप में डार्क मोड थीम का सपॉर्ट भी दिया गया है. इस ऐप में स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स को अलग-अलग फोल्डर्स में अरेंज करने का भी ऑप्शन दिया गया है. इसमें चार कलर फिल्टर्स भी दिए गए हैं और प्ले स्टोर पर इस ऐप को 4.8 से ज्यादा की रेटिंग्स मिली है. ये करीब 37 MB का ऐप है.
ये भी पढ़ें
अगर आपका नया स्मार्टफोन स्लो हो गया तो चिंता न करें, इन तरीकों से बढ़ाएं स्पीड
मिड सेगमेंट में Nokia 5.3 इसी महीने भारत में हो सकता है लॉन्च, इस फोन को मिलेगी चुनौती