BSNL सिम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सिम बंद होने का मेसेज लोगों फोन में लगातार आ रहे हैं. जिसके चलते लोग काफी परेशान हैं. यही नहीं मैसेज में टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI का भी नाम लिया गया है. लोगों को आ रहे मैसेज में बताया जा रहा है कि TRAI जल्द ही उनके BSNL के सिम कार्ड को 24 घण्टे में पूरी तरह से बंद करने जा रहा है.
सिम कार्ड बंद होने के पीछे की वजह KYC प्रोसेस का कंप्लीट न होना बताया जा रहा है. जिन लोगों का KYC प्रोसेस पूरा नहीं है, उनके सिम कार्ड को TRAI बंद कर देगा. इसके अलावा मैसेज में एक नंबर भी दिया हुआ है. जिसपर कॉल करके KYC प्रोसेस को कंप्लीट किया जा सकता है. जिसके बाद आप अपने सिम को बंद होने से बचा सकेंगे. लेकिन हमारी मानिए तो ऐसा भूल के भी मत करिएगा. ये एक फ्रॉड मैसेज है. जोकि लोगों को परेशान करने और उनकी जरूरी जानकारी हासिल करने के लिए किए जा रहे हैं.
ऐसे फ्रॉड मैसेज से रहें सावधान
बता दें कि पीआईबी की तरफ से इन मैसेज का फैक्ट चेक करके लोगों को जागरूक किया गया है. पीआईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर इसके बारे में जानकारी दी है. जिसमें लोगों को ऐसे मैसेज और कॉल को इग्नोर करने को कहा गया है. इसके अलावा लोगों को मैसेज में बताए गए किसी भी नंबर पर कॉल करने से भी मना किया गया है. इससे आपका जरूरी डेटा गलत हाथों में पड़ सकता है, और आपके साथ फ्रॉड हो सकता है.
किसी के साथ शेयर ना करें सिक्रेट जानकारी
ऐसे फ्रॉड से खुद को बचाने के लिए किसी से भी अपनी बैंक डिटेल्स शेयर न करें. इसके अलावा किसी मैसेज या कॉल पर अगर संदेह होता है तो तुरंत चक्षु पोर्टल पर उसकी शिकायत दर्ज करवाएं.
ये भी पढ़ें-
5G Smartphones Cheapest Deal: 5जी फोन खरीदने के लिए ग्राहकों में मची लूट, यहां मिल रही बंपर छूट