TRAI Fake Free Recharge Message: सोशल मीडिया पर इस समय एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लिंक शेयर किया गया है. इस मैसेज में दावा किया गया है कि भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) सभी भारतीय नागरिकों को फ्री मोबाइल रिचार्ज दे रहा है. हालांकि, ये दावा पूरी तरह फर्जी है. अब PIB ने साफ किया है कि इस प्रकार के किसी भी मुफ्त रिचार्ज का कोई एलान नहीं किया गया है.
PIB ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है और कहा है कि ये जानकारी पूरी तरह गलत है, जिससे लोग गुमराह हो रहे हैं. पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने बताया कि ये लिंक जालसाजी का एक हिस्सा है और इस पर क्लिक करने से निजी डेटा चोरी होने का खतरा है. PIB ने कहा है कि Trai की तरफ से ऐसे किसी भी फ्री रिचार्ज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में यूजर्स इस मैसेज को फॉरवर्ड ना करें और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें. बता दें कि इससे पहले भी कई बार इस तरह के मैसेज सर्कुलेट किए जा चुके हैं.
क्या कहते हैं साइबर एक्सपर्ट्स
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह के फ्री मैसेज का हवाला देकर साइबर अपराधी स्कैम करते हैं और निजी डेटा चोरी कर बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं. ऐसे में लोगों को सावधान होने की जरूरत है.
जानें कैसे कर सकते हैं अपनी सुरक्षा
साइबर एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किसी अनजान स्रोत से मिले लिंक पर कभी भी क्लिक न करें. यदि कोई मैसेज के जरिए फायदा पहुंचाने का दावा कर रहा हो, तो उसकी सच्चाई की जांच करें. साइबर सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहें और ऐसे संदिग्ध लिंक को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर ना करें.
ये भी पढ़ें-