Pixel 6a India Price Drops : गूगल ने कल रात (10 मई 2023) Google I/O के दौरान Google Pixel 7a को पेश किया. इस फोन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. आज से इस फोन की भारत में बिक्री भी शुरू हो रही है. लेकिन, फायदे की बात यह है कि Google Pixel 7a के मार्केट में आने साथ ही Google Pixel 6a की कीमत में गिरावट आ गई है. गूगल ने पूरे इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया था. गूगल ने इवेंट के दौरान Google Pixel 7a के फीचर्स भी बताए थे और अन्य प्रोडक्ट को भी हाईलाइट किया था. खबर में जानिए इवेंट के बाद कितनी कम हुई, Google Pixel 6a की कीमत
Google Pixel 6a की कीमत में गिरावट
Google Pixel 6a अब फ्लिपकार्ट पर 27,999 रुपये में उपलब्ध है. फोन की असली कीमत 43,999 रुपये है. इसका मतलब है कि Pixel 6a की कीमत में सीधे 16,000 रुपये की गिरावट आई है. बता दें कि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इस फोन को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था. मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, Pixel 6a ने 2022 की तीसरी तिमाही में दुनिया भर में 10 मिलियन से अधिक यूनिट बेचीं, जिससे यह बाजार में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन में से एक बन गया था.
Google Pixel 6a क्या आपको खरीदना चाहिए?
अब सवाल है कि नया मॉडल मार्केट में आ चुका है, तो क्या आपको अभी भी एक पुराना मॉडल Google Pixel 6a को 27,999 रुपये में खरीदना चाहिए? देखिए, Pixel 6a एक शानदार कैमरा परफॉर्मेंस वाला फोन है. यह पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन में से एक था. अगर आप कम पैसों में बढ़िया फोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट डील हो सकती है. खासतौर पर उनके लिए जो 28,000 रुपये से कम कीमत में भरोसेमंद स्मार्टफोन की तलाश में हैं. हालांकि, अगर आप कुछ हजार अधिक खर्च कर सकते हैं, तो आप लेटेस्ट Pixel 7a को भी चुन सकते हैं.
Realme 11 सीरीज जल्द होगी लॉन्च
रियलमी इस महीने भारतीय मार्केट में अपनी लेटेस्ट सीरीज के तहत 11प्रो और 11 प्रो प्लस को लॉन्च कर सकती है. दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimesity 7000 चिपसेट का सपोर्ट मिल सकता है. लीक्स की मानें तो रियलमी 11 प्रो प्लस में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है. दूसरी तरफ, रियलमी 11 प्रो में 108MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें - इस कंपनी ने AI इस्तेमाल करने वालों को माना बेहतर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को यूज न करने वालो को कहा बाय-बाय !