Pixel 8, Pixel 8 Pro : गूगल ने अपनी Pixel 8 फ्लैगशिप इसी महीने 4 अक्टूबर को लॉन्च की थी. जिसके प्री-ऑर्डर उसी दिन से शुरू हो गए थे. वहीं अब गूगल ने Pixel 8 और Pixel 8 Pro की सेल इंडिया में शुरू कर दी है. गूगल के इन दोनों ही फोन्स में कंपनी ने एंड्रॉयड 14 OS और Tensor G3 चिपसेट दिया है. अगर आप भी  Pixel 8 और Pixel 8 Pro के पर मिलने वाले ऑफर की जानकारी चाहते हैं, तो इसके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.


Pixel 8, Pixel 8 Pro की प्राइस और ऑफर


गूगल पिक्सल 8 फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 75,999 रुपये और इसके 256GB वेरिएंट की प्राइस 82,999 रुपये है. वहीं गूगल पिक्सल 8 प्रो के 128GB वेरिएंट की प्राइस 1,06,999 रुपये है. आपको बता दें ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल हो रही है. जिस पर आपको 8000 रुपये का डिस्काउंट आईसीआईसीआई, कोटेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के कार्ड पर मिलेगा. इसके अलावा आपको 3000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा.


Pixel 8 और 8 Pro के स्पेक्स 


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Pixel 8 में आपको 6.2-इंच की Actua डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी. ये 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस साथ आती है. Pixel 8 Pro में 6.7-इंच Super Actua डिस्प्ले मिलती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसमें आपको 2400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. दोनों स्मार्टफोन गूगल के इनहॉउस Tensor G3 चिपसेट पर काम करते हैं.


फोटोग्राफी के लिए Pixel 8 में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है. फ्रंट में 10.5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. वहीं, Pixel 8 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी देती है जिसमें 48MP का अल्ट्रावाइड, 50MP का वाइड लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस 5x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलता है. फ्रंट में 10.5MP का कैमरा मिलता है. प्रो मॉडल में एक टेम्परेचर सेंसर भी मिलता है जिसकी मदद से आप अपना बॉडी टेम्परेचर मांप सकते हैं.


बैटरी की बात करें तो Pixel 8 में आपको 4575mAh की बैटरी 27 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. वहीं, Pixel 8 Pro में 5050 एमएएच की बैटरी 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. 


यह भी पढ़ें : 


फेस्टिव सेल में टैबलेट पर मिल रहा है छप्परफाड़ डिस्काउंट, एप्पल, सैसमंग और शाओमी इसमें शामिल