पिक्सल 8 प्रो स्मार्टफोन भी iPhone 15 के तुरंत बाद होगा लॉन्च, लीक हुईं ये जानकारियां
पिक्सल 8 प्रो (Pixel 8 Pro) स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 64MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 48MP टेलीफोटो लेंस और 11MP फ्रंट कैमरा होने के आसार है.
गूगल पिक्सल (Google Pixel) स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इसकी लॉन्चिंग भी जल्द होने वाली है. कहा तो यह जा रहा है कि एप्पल के नेक्स्ट जेनरेशन के आईफोन 15 की लॉन्चिंग के तुरंत बाद Pixel 8 Pro मार्केट में दस्तक देगा. पिक्सल 8 प्रो (Pixel 8 Pro) को लेकर चर्चा है कि इसके लिए लॉन्च विंडो अक्टूबर 2023 है. यह जानकारी टिपस्टर योगेश बरार ने शेयर किया है. बरार ने इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ जानकारियां भी शेयर की हैं.
डिस्प्ले कैमरा और वेरिएंट
पिक्सल 8 प्रो (Pixel 8 Pro) स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा, 64MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 48MP टेलीफोटो लेंस और 11MP फ्रंट कैमरा होने के आसार है. गूगल पिक्सल 8 प्रो में 6.7 इंच QHD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होने की पूरी उम्मीद है. साथ ही इसमें Tensor G3 चिपसेट लगा हो सकता है. यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 12GB + 128GB और 12GB + 256GB में आ सकते हैं.
एंड्रॉयड 14 पर आधारित होने की उम्मीद
पिक्सल 8 प्रो (Pixel 8 Pro) स्मार्टफोन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 (Android 14) पर आधारित होने की उम्मीद है. इसमें 4950mAh की बैटरी और 27W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी हो सकती है. अगर कीमत की बात की जाए तो यह 60,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है. हालांकि, इसकी कीमत की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.
भारत में लोकल पार्टनर नहीं खोज पाई कंपनी
बरार का कहना है कि ऐसी चर्चा है कि गूगल (Google) भारत में पिक्सल स्मार्टफोन (Pixel 8 Pro) बनाने के लिए कोई लोकल पार्टनर नहीं खोज पाया है. कम वॉल्यूम के चलते कोई भी मैनुफैक्चरर इनके लिए डिवाइस नहीं बनाना चाहता. हालांकि वह अभी भी कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल वियतनाम से डिवाइस लाना ही एकमात्र संभावित सॉल्यूशन है. गूगल पिक्सल स्मार्टफोन भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में उतनी सफलता हासिल नहीं कर सकी, जितनी कंपनी ने उम्मीद लगाई थी.
यह भी पढ़ें
Realme pad 2 vs Xiaomi pad 6: खरीदारी से पहले परखना है जरूरी, यहां समझें कौन किस पर भारी