5G स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो ये हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन
देश में 5G स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की नजर भारतीय बाजार पर है. कंपनियां नई टेक्नोलॉजी पर आधारित स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं.
नई दिल्लीः देश और दुनिया में 5G स्मार्टफोन का क्रेज बढ़ता जा रहा है. कुछ साल पहले तक जहां लोग 4G स्मार्टफोन की तरफ आकर्षित होते थे, तो अब उनका रुख बदल गया है. हर कोई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहता है. साल 2020 से ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में भारतीय बाजार में 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्रतिस्पर्धा हो गई थी, जो साल 2021 में और भी बढ़ रही है. तमाम कंपनियां कम से कम कीमत में बेहतरीन 5G स्मार्टफोन बाजार में उतार रही हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके. आज आपको कुछ ऐसे 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो इस वक्त लोगों द्वारा सर्वाधिक पसंद किए जा रहे हैं.
OnePlus Nord
वनप्लस के स्मार्टफोन इस वक्त भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. इसकी वजह कंपनी के बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन हैं. वनप्लस अब तक भारत में 5G टेक्नोलॉजी वाले कई फोन लॉन्च कर चुकी है. इसमें वनप्लस नॉर्ड सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत ई-कॉमर्स साइट पर 27,999 रुपए है. वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की फुल एचडी और Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में ड्युअल सेल्फी कैमरा और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. यह एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
Xiaomi Mi 10i 5G
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का यह 5G स्मार्टफोन शानदार फीचर्स से लैस है और इसकी कीमत ई-कॉमर्स साइट पर 23,999 रुपए है. यह फोन भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में शुमार है. 6.67 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. यह ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है. कैमरे की बात करें, तो फोन में 4 कैमरों का रियर सेटअप और एक सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं इसमें 4820 mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Motorola Edge+
मोटोरोला का एज प्लस 5G स्मार्टफोन जबरदस्त डिजाइन और फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है. इसमें 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले के अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है. फोन में तीन कैमरों का रियर सेटअप और एक सेल्फी कैमरा दिया गया है. ई-कॉमर्स साइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत 59,999 रूपये है.
Apple iPhone 12
एपल आईफोन 12 सीरीज के सभी फोन 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किए गए हैं. इसमें iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max शामिल हैं. सभी मॉडल की स्क्रीन साइज अलग-अलग है. आईफोन 12 में 12-12MP के दो बैक कैमरे हैं और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की डिस्प्ले 6.1 इंच की है. फोन में 64GB का स्टोरेज है. इसमें 2775 mAh की बैटरी है.