लॉकडाउन के बीच घर पर हो रहे हैं बोर तो खेलें Google Doodle का ये खास कोडिंग गेम
Google ने आज एक खास डूडल बनाया है जिसमें उसने यूजर्स को कोडिंग गेम खेलने का मौका दिया गया है. साल 2017 में गूगल ने पहली बार कोडिंग गेम पेश किया था.
नई दिल्ली: Google अपनी पुरानी Doodle सीरीज को यूजर्स के लिए एक बार फिर से लेकर आया है. लॉकडाउन के बीच लोग घर पर बोर ना हों इसलिए गूगल अपने डूडल में कोडिंग गेम लेकर आया है. गूगल की इस डूडल सीरीज में कई पॉप्युलर गूगल डूडल गेम्स होंगे.
आज के डूडल में एक मजेदार कोडिंग गेम है. जिसमें एक खरगोश दिया गया है. इस खरगोश को गाजर इकट्ठी करनी है. ये गेम बहुत ही आसान है. इस गेम में प्लेयर खरगोश को कंट्रोल कर सकते हैं. इस गेम को नॉन प्रोग्रामर्स भी खेल सकते हैं.
गूगल किड्स कोडिंग के 50 साल पूरे होने पर 2017 में सबसे पहले कोडिंग गेम लॉन्च किया था. वहीं अब लॉकडाउन के बीच इसे एक बार फिर यूजर्स के लिए पेश किया गया है. अगर लॉकडाउन के बीच आप घर पर बोर हो रहे हैं तो इसे ट्राइ कर सकते हैं.
गूगल डूडल के इस गेम को गूगल डूडल टीम, गूगल ब्लॉकली टीम, और MIT स्क्रैच टीम ने बनाया है. ये गेम आपकी बोरियत को दूर करेगा साथ ही इसके जरिए आप काफी कुछ सीख भी सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Zoom वीडियो कॉलिंग को टक्कर देने के लिए Facebook ने लॉन्च की ये सर्विस, जानें कैसे करता है काम कम कीमत में आएगा Google Pixel 4a, अगले महीने हो सकता है लॉन्च