Google New Rule 2024: मोबाइल यूजर्स के लिए 1 सितंबर से ऑनलाइन कामकाज के लिए कई नियमों में बदलाव किया गया है. इसका सीधा असर गूगल और आधार यूजर्स पर पड़ने वाला है. वहीं, टेलीकॉम कंपनियों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. वहीं, UIDAI के फ्री सर्विस को भी 14 सितंबर से बंद किया जा रहा है. 


प्ले स्टोर पॉलिसी में हुआ बदलाव


दरअसल, गूगल की नई प्ले स्टोर पॉलिसी को 1 सितंबर से लागू कर दिया गया है. गूगल के मुताबिक, ऐसे हजारों ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया जा रहा है, जो प्ले स्टोर पर लो क्वालिटी में मौजूद है. यह ऐप्स मैलवेयर का सोर्स हो सकते हैं. बता दें कि गूगल ने क्वालिटी कंट्रोल की ओर से नया नियम लागू किया है. ऐसे में दुनियाभर के एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को काफी राहत मिल सकती है. साथ ही साथ गूगल की प्राइवेसी के लिए भी ये शानदार साबित हो सकता है. 


14 सितंबर तक हो सकेगा फ्री आधार अपडेट 


UIDAI ने मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 सितंबर, 2024 कर दिया है. ऐसे में मोबाइल यूजर्स घर बैठे 10 साल पुराने आधार कार्ड को भी अपडेट करा सकेंगे. इस फ्री आधार अपडेट की सुविधा  My Aadhaar पोर्टल से मिलेगी. इसके अलावा ग्राहक आधार सेंटर जाकर भी कार्ड अपडेट करा सकते हैं, जिसके लिए 50 रुपये चार्ज किया जाता है. 


अब OTP और मैसेज मिलने में हो सकती है देरी


दरअसल, ट्राई के नए नियम के मुताबिक, 1 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज से छुटकारा मिल सकता है. ट्राई ने 1 सितंबर से अन-रजिस्टर्ड मैसेज और कॉल को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है. हालांकि, इससे ऑनलाइन पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन डिलीवरी में  थोड़ी दिक्कत आ सकती है और OTP और मैसेज मिलने में देरी हो सकती है.


ये भी पढ़ें-


जानिए क्या है Jio PhoneCall AI, जिससे कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसलेशन करना हो जाएगा आसान?