Video games impact on kids: हर मां-बाप अपने बच्चों को वीडियो गेम्स से दूर रखने की कोशिश करते हैं. उनका मानना होता है कि वीडियो गेम्स बच्चों के लिए खराब होते हैं और उन्हें इनकी लत लग सकती है. इसके लिए मां-बाप अपने बच्चों को वीडियो गेम्स से हटाकर आउटडोर गेम्स खिलाने पर जोर दे रहे हैं. हालांकि, स्टडी का बिल्कुल इससे उलट मानना है. 2022 में पब्लिश हुए एक स्टडी में बताया गया है कि वीडियो गेम्स खेलना बच्चों के लिए फायदेमंद हो सकता है और इससे कुछ बच्चों का IQ स्तर भी बढ़ सकता है. भले ही यह बात चौंकाने वाली है, लेकिन स्टडी में यह भी निकलकर सामने आया कि टीवी देखने या सोशल मीडिया के इस्तेमाल से बच्चों के दिमाग पर बुरा या अच्छा असर नहीं होता.
स्टडी में वीडियो गेम्स के बारे में क्या कहा गया है?
साइंटिफिक रिपोर्ट्स में छपी इस स्टडी में बताया गया है वीडियो गेम्स के दौरान हुए स्क्रीन टाइम का बच्चों के कोग्नेटिव योग्यताओं पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता. स्टडी से यह भी पता चला कि कुछ बच्चों के लिए वीडियो गेम्स खेलना फायदे का सौदा हो सकता है.
शोधकर्ताओं का यह भी कहना था कि केवल वीडियो गेम्स खेलकर ही बच्चे समझदार नहीं बन सकते. इसके पीछे फैक्टर काम करते हैं. उन्होंने यह भी माना कि स्टडी के लिए उनका सैंपल साइज बहुत छोटा था. यानी उन्होंने अपने स्टडी के लिए कम संख्या में ही बच्चों को चुना था.
इसलिए की गई थी स्टडी
आजकल डिजिटल मीडिया का प्रसार घर-घर तक हो गया है और बच्चे भी इससे अछूते नहीं रहे हैं. ऐसे में बच्चों पर अलग-अलग प्रकार के मीडिया का प्रभाव समझना जरूरी हो जाता है. शोधकर्ताओं ने कहा कि बच्चों पर डिजिटल मीडिया के क्या-क्या प्रभाव होते हैं, यह इसके बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं है और यह एक बहस का मुद्दा है.
ये भी पढें-
AI की मदद से WhatsApp पर ऐसे बनाएं अपनी मनपसंद इमेज, एनिमेशन वाली फोटो भी मिलेगी