भारत में आ गया PlayStation VR2, कितनी है इसकी कीमत और कैसे हैं फीचर्स? जानिए यहां हर डिटेल
PlayStation VR2 को भारत में सोनी की शॉप से खरीदा जा सकता है, इसके साथ ही आप इसे सोनी की ऑफिशियल साइट से भी ऑर्डर कर सकते हैं.
![भारत में आ गया PlayStation VR2, कितनी है इसकी कीमत और कैसे हैं फीचर्स? जानिए यहां हर डिटेल PlayStation VR2 has arrived in India how much is its price and what are the features Know every detail here भारत में आ गया PlayStation VR2, कितनी है इसकी कीमत और कैसे हैं फीचर्स? जानिए यहां हर डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/09/ae133c56b83d1abc621fb9dcd308b2be1702105562623852_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोनी का PlayStation VR2 भारत में सेल के लिए उपलब्ध है. सोनी ने इस प्ले स्टेशन को इंटरनेशनल मार्केट में इसी साल लॉन्च किया था. PlayStation VR2 में 20 गेम्स का सपोर्ट मिलता है, जिसमें कॉल ऑफ माउंटेन बेस्ड ऑन हॉरिजन सीरीज का गेम मिलता है. अगर आप भी सोनी के PlayStation VR2 को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको यहां हम इस PlayStation VR2 की सभी जानकारी आपको बता रहे हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स.
PlayStation VR2 की कीमत और भारत में उपलब्धता
PlayStation VR2 को भारत में सोनी की शॉप से खरीदा जा सकता है, इसके साथ ही आप इसे सोनी की ऑफिशियल साइट से भी ऑर्डर कर सकते हैं. PlayStation VR2 की इंडिया में कीमत 57,999 रुपये है. सेंस कंट्रोलर चार्जिंग स्टेशन अलग से उपलब्ध होगा, हालांकि इसकी कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
माउंटेन बंडल का PlayStation VR2 होराइजन कॉल भी 61,999 रुपये में उपलब्ध है. साथ ही इसमें एक पीएसवीआर हेडसेट, एक प्लेस्टेशन वीआर2 सेंस कंट्रोलर (बाएं/दाएं) संलग्न पट्टियों के साथ, कंट्रोलर पेयरिंग और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी केबल, स्टीरियो हेडफ़ोन, तीन जोड़ी ईयरपीस शामिल है. इसके अतिरिक्त, आपको होराइज़न कॉल ऑफ़ द माउंटेन गेम के लिए एक प्लेस्टेशन स्टोर वाउचर कोड प्राप्त होगा.
PlayStation VR2 के फीचर्स
नए PS VR2 में सेंस टेक्नोलॉजी मिलेगी जिसमें आई ट्रैकिंग, 3D ऑडियो, और अनुकूली (adaptive) ट्रिगर के साथ ही हेडसेट के सेंस कंट्रोलर्स से हैप्टिक फीडबैक शामिल है जो गेम खेलने का एक अलग अनुभव प्रदान करता है.
इसके अलावा नए हेडसेट में 4000 x 2040 की हाइ डाइनैमिक रेंज (HDR) में वीडियो फॉरमेट दिया गया है, जिसमें 2000 x 2040 की रेंज प्रति आंख मौजूद रहेगा. कंपनी के अनुसार इस रेंज से खिलाड़ियों को गेमिंग की अगली पीढ़ी का अनुभव मिलता है.
यह भी पढ़ें :
आसुस के नए गेमिंग फोन का टीजर रिलीज, 24GB रैम के साथ होगी ये खासियत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)