PM Modi की इस सलाह का खूब हो रहा असर, स्वदेशी होगा BSNL 5G, MTNL भी आया साथ
BSNL ने फास्ट इंटरनेट के लिए 5G टेक्नोलॉजी का लाइव ट्रायल शुरू कर दिया है. यह पूरी तरह से भारत का नेटवर्क होगा, जिसमें अन्य देशों से मदद नहीं ली जाएगी.
BSNL की तरफ से फास्ट इंटरनेट को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. अब एक रिपोर्ट में हैरान करने वाले चीज सामने आई है. दरअसल, BSNL के लिए लेखा वायरलेस, VVDN टेक्नोलॉजी, Galore नेटवर्क और WiSig ने 5G टेक्नोलॉजी का लाइव ट्रायल शुरू कर दिया है. टेक कंपनियों ने कहा है कि उनका उद्देश्य इक्विप्मेंट की लागत को कम करना है. ऐसे में ये पूरी तरह से भारत का नेटवर्क होगा, जिसमें अन्य देशों से मदद नहीं ली जाएगी.
ET से बात करते हुए कंपनियों ने कहा कि उनका उद्देश्य इक्विप्मेंट की लागत को कम करना है. सरकार चाहती है कि इस नेटवर्क के लिए कम से कम आयात करे. इसके साथ ही मल्टीनेशनल फर्म पर भी वह कम निर्भर होना चाहती है. कमर्शियल BSNL का नेटवर्क आने के बाद साफ हो जाएगा कि अब इसकी मदद से इंटरनेट सस्ता हो जाएगा. बड़ी बात ये है कि सरकार को भी इसके लिए ज्यादा पैसे नहीं चुकाने होंगे.
कंपनी लगातार कर रही है टेस्टिंग
कंपनी ने पहले ही Minto Road दिल्ली में Leka Wireless के नेटवर्क को स्थापित कर दिया है. ये Niral Network की मदद से इसे लगाया भी जा रहा है. उधर, VVDN ने MTNL के चाणक्यपुरी स्थित ऑफिस में नेटवर्क लगाना शुरू कर दिया है. BSNL के साथ सरकारी एजेंसी C-DoT भी इसके लिए पूरा सपोर्ट कर रही है. साथ ही alore की तरफ से MTNL की दिल्ली लोकेशन में राजेंद्र नगर, करोल बाग और शादीपुर को चुना गया है. यहां नेटवर्क की टेस्टिंग हो रही है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही थी ये बात
इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते थे कि BSNL के लिए 5G नेटवर्क पूरी तरह स्वदेशी लाना चाहते हैं, जिसमें अन्य देशों की मदद ना ली जाए. बता दें कि बीएसएनएल की प्लान अगले साल के मध्य तक देशभर में 5जी सर्विस लॉन्च करना है. वहीं, 4जी सर्विस को ठीक कर हर शहर में इसकी सुविधा लोगों तक पहुंचाने का है. कंपनी लगातार इस पर काम कर रही है और इसके बारे में लगातार अपडेट भी दे रही है.
ये भी पढ़ें-
आज Google बंद कर देगा लाखों यूजर्स का Gmail अकाउंट! तुरंत कर लें ये काम