How to upload Tiranga Selfie? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वे स्वतंत्रता दिवस को भव्य बनाने के लिए देशवासियों से एक खास अपील की है. उन्होंने 'हर घर तिरंगा' आंदोलन के तहत नागरिकों से hargarhtiranga.com वेबसाइट पर तिरंगे के साथ फोटो अपलोड करने को कहा है. आप सभी अपनी Selfie इस वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं. पीएम मोदी ने इस विषय में एक ट्वीट भी किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है. प्रत्येक भारतीय का तिरंगे के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव है और ये हमें राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. मैं आप सभी से 13 से 15 अगस्त के बीच "हर घर तिरंगा" आंदोलन में भाग लेने का आग्रह करता हूं. 


ऐसे अपलोड कीजिए अपनी सेल्फी 


बता दें, हर घर तिरंगा आंदोलन संस्कृति मंत्रालय द्वारा वर्ष 2022 में आजादी का अमृत महोत्सव को चिह्नित करने के लिए शुरू की गई एक पहल है. मंत्रालय ने एक वेबसाइट भी लॉन्च की थी जो लोगों को अपनी सेल्फी अपलोड करने की सुविधा देती है. अब तक वेबसाइट पर 70 लाख से ज्यादा लोग अपनी सेल्फी अपलोड कर चुके हैं.



  • सब पहले harghartiranga.com पर जाएं

  • यहां आपको होमपेज पर अपलोड सेल्फी विद फ्लैग का ऑप्शन दिखाए देगा, इसपर क्लिक करें 

  • अब एक पॉपअप आपको दिखाए देगा. इस पर अपना नाम लिखें और सेल्फी अपलोड कर दें.



ध्यान दें, सेल्फी अपलोड करने के लिए आपको 'hargartiranga.com' वेबसाइट पर अपने नाम और फोटो का उपयोग करने के लिए अपनी सहमति देनी होगी. इसके बाद ही आप अपनी सेल्फी सबमिट कर पाएंगे. सेल्फी सबमिट करने के बाद आप अपनी सेल्फी वेबसाइट पर नाम की मदद से ढूंढ भी सकते हैं. अगर किसी कारणवश आपको सेल्फी नहीं दिखती है तो आप 16 अगस्त के बाद इसे देख पाएंगे. 


यह भी पढ़ें: 1206 एंड्रॉइड मोबाइल फोन रख इस कंपनी ने नोएडा में बनाया सबसे बड़ा एनिमेटेड राष्ट्रीय ध्वज, मिला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड