इंडिया मोबाइल कांग्रेस IMC 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 15 अक्टूबर को 2024 इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया, जिसका आयोजन भारत की राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में मौजूद भारत मंडपन में किया जा रहा है. यह इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आठवां संस्करण है, जिसमें भारत समेत दुनियाभर के कई टेक स्टार्ट-अप कंपनियां अपनी-अपनी अनोखी और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन करेगी. इस कार्यक्रम का आयोजन 15 अक्टूबर यानी आज से 18 अक्टूबर तक होगा. इसकी शुरुआत आज सुबह 10 बजे पीएम मोदी ने की है. भारत के इस टेक इवेंट में दुनियाभर के 190 से भी ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं.


इस इवेंट में क्या होगा खास?


इसमें भारत में विकसित हो रही 6G टेक्नोलॉजी पर अपडेट्स मिलने की उम्मीद है. इस इवेंट का थीम 'The Future is Now' है और इसमें टेलीकॉम कंपनियों द्वारा 5G उपयोग के मामलों के साथ-साथ क्लाउड और एज कंप्यूटिंग, IoT, सेमीकंडक्टर्स, साइबरसिक्योरिटी, ग्रीन टेक, सैटकॉम, और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित घोषणाएं शामिल होंगी.  आज पीएम मोदी वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन असेंबली (WTSA) 2024 का भी उद्घाटन करेंगे, जिसे पहली बार भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन द्वारा आयोजित किया जा रहा है.



भारत के संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस कार्यक्रम का शुरुआती संबोधन करते हुए कहा कि, "पिछले साल, भारत ने G20 समिट का दायित्व संभाला. इसी तरह, हमें WTSA असेंबली की मेजबानी करने का सम्मान मिला है, जो पहली बार भारत में आयोजित हो रही है, जहां हम विशेष रूप से टेलीकम्युनिकेशन्स और ग्लोबल फ्रेमवर्क्स और स्टैंडर्ड्स की शक्ति का जश्न मनाएंगे. हमारे बीच 160 से अधिक देशों से 3,200 डेलीगेट्स शामिल हैं, जो किसी भी WTSA असेंबली के इतिहास में सबसे ज्यादा है."


भारत के केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए आगे कहा कि, "टेलीकॉम की ताकत का एक सबसे शानदार उदाहरण DBT यानी Direct Benefit Transfer स्कीम है, जो रोजाना 10 मिलियन से ज्यादा डायरेक्ट कैश ट्रांसफर लोगों के बैंक अकाउंट में करती है." उन्होंने आगे कहा, "टेलीकॉम के क्षेत्र में हम तेजी से उन लोगों के बीच की खाई को खत्म रहे हैं जिनके पास साधन हैं और जिनके पास नहीं हैं."


यह भी पढ़ें:


Samsung Diwali Gift: भारत में Galaxy Ring की प्री-बुकिंग शुरू, Free मिल रहा ₹5000 का टेक प्रोडक्ट