PM Modi ने 6G को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जल्द मिलेगी ये सुविधा
पीएम मोदी ने 5G के बारे में बात करते हुए 6G पर भी बड़ा अपडेट दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत काफी तेजी से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रहा है और देश जल्द ही 6G में भी एंट्री मारने वाला है.
PM Modi on 6G: देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 1 घंटे 41 मिनट का संबोधन दिया है. इसमें पीएम मोदी ने 6जी को लेकर एक बड़ी बात कह दी है जिससे अब लोगों को जल्द ही नई सुविधा मिल सकती है. दरअसल, पीएम मोदी ने 5G के बारे में बात करते हुए 6G पर भी बड़ा अपडेट दिया है. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत काफी तेजी से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रहा है और देश जल्द ही 6G में भी एंट्री मारने वाला है.
पीएम मोदी ने क्या कहा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ ही ग्लोबल स्तर पर भी देश के लोगों को सबसे सस्ता डेटा और इंटरनेट प्लान की सेवाएं प्रदान कर रहा है. 6जी पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में 5जी को पहले ही रोलआउट किया जा चुका है. वहीं अब हम 6जी को ओर तेजी से काम कर रहे हैं और इसका काम भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
टास्क फोर्स का हुआ गठन
इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट सेवाएं देने के लिए 6जी की ओर काफी तेजी से कार्य किया जा रहा है. इसके लिए हमने 6G टास्क फोर्स का भी गठन कर दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि भारत सबसे तेजी से 5जी को रोलआउट करने वाला देश बन चुका है. ऐसे में 6जी टेक्नोलॉजी के बाद देश में कई काम और भी तेजी से किए जा सकेंगे.
सेमी कंडक्टर पर भी कही बात
6G के अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमी कंडक्टर पर भी बात की है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में करीब 113 शैक्षणिक संस्थानों में सेमी कंडक्टर चिप को डिजाइन करने को लेकर बी.टेक, एम.टेक और पीएचडी स्तर के करीब 85 हजार लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इससे यह पता चलता है कि देश में लोगों में सेमिकंडक्टर के क्षेत्र में काफी रुचि है.
यह भी पढ़ें:
Infinix Xpad और Xiaomi Pad SE में किसमें ज्यादा पावर, यहां जानें अंतर