Pakistan Ban Social Media: पाकिस्तान में आए दिन कुछ न कुछ होता ही रहता है. अब पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने सोशल मीडिया चलाने पर 6 दिनों के लिए बैन लगा दिया है. बता दें कि पाकिस्तान में माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पिछले चार महीने से बैन है.


शहबाज सरकार के इस नए ऐलान के बाद से वहां के लोग यूटयूब, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक का इस्तेमाल नहींं कर पाएंगे. ये बैन 13 जुलाई से लेकर 18 जुलाई तक रहेगा. सोशल मीडिया पर बैन लगाने के पीछे की वजह नफरत फैलाने वाले मैसेज, वीडियो को रोकना बताया जा रहा है. 


पाकिस्तान में क्यों बैन हुआ सोशल मीडिया?


शहबाज सरकार ने बैन लगाने के पीछे की वजह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही नफरत और घृणा को बताया है. रमजान के पवित्र महीने के दौरान किसी प्रकार कोई भी घटना न हो, इसके लिए सोशल मीडिया पर नियंत्रण करना जरूरी है.


गुरुवार देर रात को ये अधिसूचना जारी की गई है. पाकिस्तान के अखबारों की मानें तो मरियम नवाज ने बताया है कि सोशल मीडिया पर पर नफरत फैलाने वाले कंटेंट और गलत सूचनाओं पर नियंत्रण और सांप्रदायिक हिंसा से बचने के लिए ये फैसला लिया गया है. 


पाकिस्तानी सेना ने सोशल मीडिया को बताया डिजिटल आतंकवाद


ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि पाकिस्तान में सोशल मीडिया को पूरी तरह से बैन करने की बात कहीं गई हो. वहां की सेना के प्रमुख जनरल आसीम मुनीर तो पहले ही सोशल मीडिया को डिजिटल आतंकवाद करार दे चुके हैं.


उनके मुताबिक पाकिस्तान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से निपटने की जरूरत है. वहीं पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार भी सोशल मीडिया पर पूरी तरह से बैन लगाने की पैरवी कर चुके हैं. फरवरी में आम चुनावों के रिजल्ट में बदलाव करने के आरोपों को लेकर शहबाज सरकार एक्स पर बैन लगा चुकी है.


यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Watch Ultra और Galaxy Watch 7 की  सभी डिटेल्स हुई लीक, जानें फीचर्स की लिस्ट