Portable Mini Refrigerator: कभी आपने ऐसे फ्रिज के बारे में सुना है जो आपके बैग में भी फिट हो जाए?  ज्यादातर घरों में बड़े फ्रिज इस्तेमाल होते हैं. हालांकि जो अपने घर से दूर रहकर पढ़ाई या जॉब कर रहे होते हैं उनके लिए कई बार बड़ा फ्रिज खरीदना मुमकिन नहीं हो पाता है. ऐसे में लोगों की जरूरत को समझते हुए और उनके बजट का ख्याल रखते हुए Tropicool PortaChill नमक फ्रिज मार्केट में उपलब्ध है. यह ना सिर्फ किफायती है बल्कि बेहद ही दमदार भी है.  


यह फ्रिज Tropicool PortaChill नाम से मार्केट में उपलब्ध है. ये एक 5L का रेफ्रिजरेटर है, जो आकार में किसी ब्लूटूथ स्पीकर  जितना है. आप इस फ्रिज में अपना काफी सारा सामान रख सकते हैं. ये फ्रिज काफी किफायती है. इसे आसानी से घर के किसी भी कोने में रखा जा सकता है और एक कोने से दूसरे कोने तक आसानी से ले जाया जा सकता है. ये रेफ्रिजरेटर ऐसे लोगों के बड़े काम का साबित हो सकता है, जिनका बड़ा फ्रिज खरीदने का बजट नहीं हैं या फिर जिनके घर में ज्यादा स्पेस नहीं है.


इस मिनी फ्रिज की खासियत 



  • Tropicool PortaChill फ्रिज में आपको 5 लीटर का स्पेस मिलता है.

  • Tropicool PortaChill फ्रिज में आपको 5 डिग्री से 60 डिग्री सेल्सियस की टेम्प्रेचर रेंज दी जा रही है.

  • Tropicool PortaChill मिनी फ्रिज थर्मो इलेक्ट्रिक कूलिंग तकनीक के साथ आता है. ये ABS बॉडी का बना हुआ होता है और इसमें PU फोम इन्सुलेशन मिलता है.

  • Tropicool PortaChill में आप पेय पदार्थों के साथ ही दवाइयां, फल और सब्जियां, डेरी प्रोडक्ट्स और बच्चों का खाना रख सकते हैं.


Tropicool PortaChill की कीमत


Tropicool PortaChill की कूलिंग बेहद ही दमदार है. इस फ्रिज को कुछ देर ठंडा करके कई घंटों तक बिना पावर के इस्तेमाल किया जा सकता है और ठंडक इससे बाहर नहीं निकल पाती है. अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस मिनी फ्रिज को 3,845 रुपये में अमेज़न खरीदा जा सकता है.


 


OnePlus 10T 5G के लॉन्च इवेंट का टिकट मात्र 1 रुपया, ऐसे बुक करें अपना टिकट