नई दिल्ली: POCO ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन POCO X2 को लॉन्च किया था. ग्राहकों को यह फोन काफी पसंद भी आ रहा है. इसी बात को देखते हुए कंपनी ने अब इस फोन की बिक्री 'फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज़' पर पूरे चार दिन के लिए ओपन कर दी है. यह सेल 19 मार्च से 22 मार्च, 2020 तक चलेगी. यानी अभी तक अगर आप इस फोन को खरीद नहीं पाए हैं तो अब एक बार फिर आपके पास POCO X2 को खरीदने का मौका है.


कीमत और उपलब्धता


Poco X2 को भारत में तीन वेरिएंट में उतारा गया है. इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये रखी है. इसके अलावा इसके तीसरे वेरिएंट 8जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये है. यह फोन मैट्रिक्स पर्पल, अटलांटिस ब्लू और फीनिक्स रेड कलर ऑप्शन में मिलता है.


ज्यादा रेटिंग वाला स्मार्टफोन


POCO X2 फ्लिपकार्ट पर (10k से अधिक उपयोगकर्ता रेटिंग वाले स्मार्टफोन के लिए) सबसे अधिक रेटिंग वाला स्मार्टफोन बन गया है. POCO X2 ने 13 मार्च, 2020 तक 20,000 से अधिक उपयोगकर्ता रेटिंग के साथ 4.6 रेटिंग अंक (5 में से) प्राप्त की है.


दमदार बैटरी के साथ


पावर के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. इसमें गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है. जिसकी वजह से फोन ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी हीट नहीं होता. इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट्स मिलते हैं.


6.7 इंच का डिस्प्ले


इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है, और यही है इस फोन की सबसे बड़ी खूबी. फोन का डिस्प्ले बेहद स्मूथ है जो यक़ीनन आपको इम्प्रेस कर देगा. इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है


दमदार प्रोसेसर


नए Poco X2 में Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है, और यह प्रोसेसर काफी बेहतर माना जाता है, अगर आप हैवी गेम्स खेलना पसंद करते हैं तो यह फोन निराश नहीं करेगा. फोन की परफॉरमेंस काफी अच्छी मानी जा रही है. अपनी कीमत और फीचर्स के हिसाब से यह फ़ोन ग्राहकों को पसंद आ रहा है.


यह भी पढ़ें 

Amazon Apple Days Sale में मिल रहा है 55000 रुपये तक का डिस्काउंट, जानें इसके बारे में