कल लॉन्च होगा 5000mah की बैटरी और 50MP कैमरे वाला ये फोन... कीमत भी काफी कम
पोको कल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन पोको C55 को लॉन्च करेगा. ये स्मार्टफोन बजट रेंज सेगमेंट में लॉन्च होगा जिसकी कीमत 10K से भी कम हो सकती है.
Poco C55: अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट एकदम कम है या जेब टाइट है तो पोको C55 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस स्मार्टफोन को कंपनी कल बाजार में लांच करेगी और इसकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम रहने वाली है. हालांकि आधिकारिक तौर पर कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन इंटरनेट पर जो जानकारी सामने है उसके मुताबिक ये मोबाइल फोन 10,000 रुपये से भी कम में लांच होगा और इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे.
Experience Speed and Swag the way it was meant to be with the #POCOC55.
— POCO India (@IndiaPOCO) February 17, 2023
Dropping on 21st Feb at 12 noon on @flipkart. pic.twitter.com/6AQDOaZxSc
फोन में मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर
Poco C55 स्मार्टफोन कल 12 बजे लांच होगा जो फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन रेडमी 12C का रिब्रांडेड वर्जन होगा. मोबाइल फोन में आपको 6.7 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले मिल सकती है. पोको C55, 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ बाजार में लॉन्च हो सकता है. मोबाइल फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेथ सेंसर मिलेगा जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है. स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो g85 चिपसेट पर काम करेगा.
खास बात ये है कि आपको 10,000 रुपये से भी कम में 5000 एमएएच की बैटरी वाला फोन मिलेगा और ये 10 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. पोको C55 के लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे पोको के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख सकते हैं.
22 फरवरी को लॉन्च होगा Infinix Smart 7
इंफिनिक्स 22 फरवरी को अपना नया स्मार्टफोन इंफिनिक्स स्मार्ट 7 (Infinix Smart 7) को लॉन्च करेगा. इस स्मार्टफोन में आपको 6000mah की बैटरी और 4GB की रैम मिलेगी जिसे आप 7GB तक बढ़ा सकते हैं. स्मार्टफोन 6.6इंच एचडी प्लस डिस्पले के साथ आएगा जिसमें आपको 13 मेगापिक्सल का ड्यूल AI कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ मिलेगा. वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 5 मेगापिक्सल कैमरा होगा. इसे भी आप फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें: फेसबुक के पेड ब्लू टिक और ट्विटर के ब्लू टिक में क्या फर्क होगा, क्या फायदे मिलेंगे?