8 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा 5,000 mAh बैटरी वाला फोन, यहां देखें डील
POCO C61 Biggest Deal: पोको के इस फोन में आपको 6.7 इंच की एलसीडी स्क्रीन, एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है.
![8 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा 5,000 mAh बैटरी वाला फोन, यहां देखें डील POCO C61 Smartphone Biggest Deal 5000 mAh Battery Flipkart Discount Offer Know Details here 8 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा 5,000 mAh बैटरी वाला फोन, यहां देखें डील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/9ccf1242e46fbd75a7e5a6af60e9bc6d1713761162692706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
POCO C61 Smartphone: अगर आप कोई ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं, जो बजट फ्रेंडली होने के साथ ही शानदार फीचर्स भी रखता हो तो यह खबर आपके लिए ही है. फ्लिपकार्ट पर POCO C61 स्मार्टफोन इन दिनों बड़े डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस फोन का 128जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट सिर्फ और सिर्फ 7 हजार 499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
POCO C61 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. पहला वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज तो दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128जीबी स्टोरेज में आता है. पहला वेरिएंट 6 हजार 999 रुपये और दूसरा वेरिएंट 7 हजार 499 रुपये है. फोन डायमंड डस्ट ब्लैक, Ethernal Blue और मिस्टिकल ग्रीन कलर में आता है. अगर आप इस स्मार्टफोन के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ मिल सकता है. इस पर EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
पोको का यह फोन रखता है शानदार फीचर
POCO C61 फोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.7 इंच की एलसीडी स्क्रीन, एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है. इस फोन के पिछले हिस्से में आपको एक एआई लेंस और एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इसके अलावा फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Helio G36 SoC चिपसेट मिलता है. पोको का यह फोन Android 14 पर बेस्ड ओएस यानी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पोको के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W के फास्ट चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है. इस फोन में डुअल सिम 4G, वाई-फाई 5 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और BeiDou जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:-
WhatsApp: बिजनेस करने वालों के लिए नया तोहफा, इस नए फीचर से बढ़ेगा मुनाफा!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)