(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
10,000 से कम के बजट में लेना है नया फोन? Poco ला रही ये सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP का कैमरा
Poco C65: पोको भारत में एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिसे कंपनी ने Poco C65 नाम दिया है. इसकी कीमत पॉकेट फ्रेंडली रहने वाली है. जानिए कितनी होगी कीमत और स्पेक्स क्या मिलेंगे.
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पोको भारत में एक सस्ता फोन बजट सेगमेंट के ग्राहकों के लिए जल्द लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने एक्स पोस्ट में बताया कि Poco C65 15 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. स्मार्टफोन में आपको 90hz का रिफ्रेश रेट, फैंसी डिजाइन और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा. जानिए किस कीमत पर ये भारत में लॉन्च होगा. बता दें, कंपनी इस फोन का ग्लोबल प्राइस पहले ही शेयर कर चुकी है और ये 6/128GB के लिए 109 डॉलर (लगभग 9,085 रुपये में आता है) जबकि 8/256GB129 डॉलर (लगभग 10,700 रुपये) में आता है.
भारत में कितनी हो सकती है कीमत?
Poco C65 को कंपनी भारत में 10,000 रुपयों से कम में लॉन्च कर सकती है. हालांकि अभी एग्जैक्ट अमाउंट सामने नहीं है. ग्लोबली ये फोन 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें ब्लैक, पर्पल और ग्रीन शामिल है.
Big on everything for those who dream bigger. #POCOC65 launching on 15th Dec 12 Noon.
— POCO India (@IndiaPOCO) December 11, 2023
Stay tuned!#POCOIndia #POCOC65 #TheBigDeal pic.twitter.com/Vtv6xvAnXz
मिल सकते हैं ये स्पेक्स
क्योकि ये फोन ग्लोबली लॉन्च हो चुका है इसलिए हमे इसके स्पेक्स मालूम हैं. Poco C65 में आपको 6.74 इंच की डॉट ड्राप डिस्प्ले एचडी रेजोल्यूशन, 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलेगा. फोटोग्राफी के लिहाज से आपको फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा. फ्रंट में 8MP का कैमरा कंपनी दे सकती है.
Poco C65 में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलेगा जो Mali-G52 MC2 GPU के साथ पेयर्ड है. ध्यान दें, ये एक 4G फोन होगा जिसमें आपको 8GB तक की LPDDR4X रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी को 18 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
आज लॉन्च हो रहा ये फोन
आज भारत में शाम 5 बजे IQOO 12 5G स्मार्टफोन लॉन्च होगा. इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट चिसपेट मिलेगा. स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. फोटोग्राफी के लिहाज से फोन में 50+50+64MP के तीन कैमरा मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: