आज लॉन्च होगा Poco C65, सस्ते में मिलेगी 8/256GB की स्टोरेज, इतनी हो सकती है कीमत
Poco C65: आज पोको एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. ये स्मार्टफोन 10,000 से कम की कीमत में लॉन्च हो सकता है. इसमें क्या कुछ मिलेगा और कैसा होगा कैमरा वो लेख में नीचे जानिए.
Poco C65 Price: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पोको आज एक बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाली है. हालांकि ये एक 4G फोन होगा. ऐसे लोग जो नया फोन एकदम सस्ते में लेना चाहते हैं उनके लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है. Poco C65 को कंपनी 2 या 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है और लीक्स में मोबाइल फोन की कीमत 10,000 से कम बताई जा रही है. स्मार्टफोन को आप 8/256GB स्टोरेज ऑप्शन में भी खरीद पाएंगे.
मिल सकते हैं ये स्पेक्स
Poco C65 में आपको 6.74 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलेगी जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करेगा जिसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा. फ्रंट में 8MP का कैमरा होगा. स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा.
मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 18 वॉट के चार्जिंग के साथ मिलेगी. Poco C सीरीज में कंपनी पहली बार यूएसबी सी चार्जिंग का सपोर्ट दे रही है.
कल रियलमी ने लॉन्च किया है ये फोन
बीते दिन रियलमी ने Realme C67 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत 4/128GB के लिए 13,999 रुपये और 6/128GB के लिए 14,999 रुपये है. इसमें आपको 6.72 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है. मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट के साथ आएगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा कंपनी ने दिया है.
Realme C67 5G में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी को 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
एलन मस्क खुद का स्कूल और कॉलेज खोलने की कर रहे हैं तैयारी, STEM पर है फोकस, अब ये क्या है?