सिर्फ 6 हजार रुपये में मिल रहा AI कैमरे वाला धांसू फोन, यहां मिलेगी तगड़ी डील
POCO C65 Smartphone: पोको के इस स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है, जो कि कई शानदार फीचर्स के साथ आपको मिलता है. इस फोन में आपको 50MP का AI ट्रिपल कैमरा मिलता है.
![सिर्फ 6 हजार रुपये में मिल रहा AI कैमरे वाला धांसू फोन, यहां मिलेगी तगड़ी डील POCO C65 Smartphone only 6799 Biggest Discount on Amazon Specifications know details here सिर्फ 6 हजार रुपये में मिल रहा AI कैमरे वाला धांसू फोन, यहां मिलेगी तगड़ी डील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/151e1413845e7410400d4fa809094a6b1716347848427706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
POCO C65 Smartphone on Discount: अगर आप भी एक स्मार्टफोन लवर हैं और किसी बेस्ट फोन की तलाश में हैं तो हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे है जिस पर बड़ा ऑफर मिल रहा है.
ये फोन कोई और नहीं बल्कि POCO C65 है, जिसे आप अमेजन पर काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. यह फोन पहले ही सस्ती कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन इस फोन के दाम और ज्यादा गिर गए हैं, जिसके चलते यह फोन अब और ज्यादा सस्ता हो गया है.
अमेजन पर मिल रहा बड़ा ऑफर
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर पोको C65 को कस्टमर 10 हजार 999 रुपये के बजाए 6 हजार 799 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल कैमरा है.
POCO C65 फोन के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.74 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलता है जो कि 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. यह मोबाइल फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा.
POCO के इस फोन में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
इस फोन के कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा. इसके अलावा फ्रंट में 8MP का कैमरा होगा. स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा.मोबाइल फोन में 5000 एमएएच की बैटरी 18 वॉट के चार्जिंग के साथ मिलेगी.
Poco C सीरीज में कंपनी यूएसबी सी चार्जिंग का सपोर्ट देती है. यह फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है. पोको के इस फोन की इंटरनल मेमोरी 256GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा फोन में एक Unknown Depth Censor भी मौजूद है.
यह भी पढ़ें:-
लूट सको तो लूट लो! पहली बार 9000 रुपये से भी कम में खरीदें Apple Airpods, यहां मिल रही तगड़ी डील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)