Poco F2 भारत में 12 मई को होगा लॉन्च, OnePlus 8 से होगा मुकाबला
यह फोन ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च होगा. यह इवेंट 12 मई को शाम साढ़े 5 बजे से शुरू होगा. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशल ट्विटर और फेसबुक अकाउंट के साथ ही यूट्यूब चैनल पर भी देखने को मिलेगी.
![Poco F2 भारत में 12 मई को होगा लॉन्च, OnePlus 8 से होगा मुकाबला Poco f2 pro all set to launch on 12 may know price and specifications Poco F2 भारत में 12 मई को होगा लॉन्च, OnePlus 8 से होगा मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/10043303/POCO2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने अपना नया स्मार्टफोन ‘Poco F2 Pro’ को 12 मई को लॉन्च करने जा रही है, इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया. कंपनी इस फोन को 'पावरफुली कूल' नाम से प्रमोट कर रही है. लगातार इस फ़ोन के बारे में जानकारियां मिल रही हैं.
कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से यह फोन ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च होगा. यह इवेंट 12 मई को शाम साढ़े 5 बजे से शुरू होगा. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशल ट्विटर और फेसबुक अकाउंट के साथ ही यूट्यूब चैनल पर भी देखने को मिलेगी.
क्या होगी कीमत ?
Poco F2 Pro की संभावित कीमत 649 यूरो (करीब 53,000 रुपये) हो सकती है जोकि इसके 8GB रैम वेरिएंट की होगी, जबकि इसके 8GB रैम वेरियंट की कीमत 749 यूरो (करीब 62,000 रुपये) हो सकती है. लेकिन भारत में इसकी असली कीमत क्या होगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा, और यह फोन 5G सपॉर्ट के साथ आ सकता है. माना जा रहा है इस महीने इसे लॉन्च किया जा सकता है, जबकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. आपको बता दें कि गियर बेस्ट वेबसाइट पर इस फ़ोन की डिटेल्स आ चुकी हैं.
इससे पहले कंपनी X2 लॉन्च कर चुकी है, और F2 Pro इसका दूसरा स्मार्टफोन होगा. Poco X2 की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है, इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जोकि120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह फोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर लगा है.
OnePlus 8 से होगा मुकाबला
Poco F2 Pro का मुकाबला OnePlus 8 से होगा. कीमत की बात करें तो OnePlus 8 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के बेस मॉडल के लिए 41,999 रुपये से शुरू होगी. वहीं 8GB रैम + 128GB ROM मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये तक तय की गई है.
OnePlus 8 में 6.55 इंच के FluidAMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट के साथ दिया गया है। फोन Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है जिसमें 48MP का प्राइमरी रियर सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है. इसके अलावा इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा कैमरा दिया है.
यह भी पढ़ें
LG Velvet स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, सिनेमा फुल विजन डिस्प्ले के साथ और भी हैं खास फीचर्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)