नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Poco ने अभी हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन F2 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था, जिसके बाद से ही इसके भारत में लॉन्च होने का इंतजार होने लगा.लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो नया Poco F2 Pro इस साल जून के आखिर तक भारत में लॉन्च हो सकता है, और यह प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में आएगा, जहां इसका मुकाबला OnePlus 8 से होगा.


कीमत


ग्लोबल मार्केट में Poco F2 Pro को 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज और 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया था. इसके 6 GB रैम + 128 GB स्टोरेज की कीमत EUR 499 (करीब 41,500 रुपये) रखी थी, जबकि इसके 8 GB रैम + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 599 (करीब 50,000 रुपये) रखी थी. इस फोन में नियोन ब्लू, साइबर ग्रे, इलेक्ट्रिक पर्पल, और फैंटम व्हाइट कलर ऑप्शन के तौर पर मिलेंगे. हालांकि, Poco F2 Pro  को भारत में 40 हजार रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.


कैमरा


इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो शूटर, 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस मौजूद है. इतन ही नहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट पॉप-अप कैमरा दिया है.


फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


Poco के नए F2 Pro में 6.67 इंच का फुल एचडी एचडीआर10 एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है, यहं फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में 5G (NSA SA), 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, GPS, NFC और USB पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. यह फोन 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700 mAh की बैटरी से लैस है.


OnePlus 8 सीरिज से होगा मुकाबला


Poco F2 Pro का सीधा मुकाबला OnePlus 8 और OnePlus 8 प्रो से माना जा रहा है. कीमत की बात करें तो OnePlus 8 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के बेस मॉडल की कीमत 41,999 रुपये से शुरू है, जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है, इसके अलावा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये तक जाती है. जबकि OnePlus 8 प्रो 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के लिए आपको 54,999 रुपये देने होंगे. वहीं 12 GB रैम  और 256 GB मॉडल के लिए 59,999 रुपये खर्च करने होंगे.


परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट दिया है. OnePlus 8 Pro में पावर के लिए इसमें 4,510mAh की बैटरी दी गई है, जबकि OnePlus 8  में 4,300mAh की बैटरी दी गई है. OnePlus 8 में 6.55 इंच के FluidAMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले लगा है. जबकि OnePlus 8 Pro इसमें 6.78 इंच के FluidAMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले लगा है.


यह भी पढ़ें  

Samsung Galaxy A51 का नया वेरियंट हुआ लॉन्च, Vivo V19 से है असली मुकाबला