नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco अब अपने नए स्मार्टफोन ‘F2 Pro’ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. लगातार इस फोन के बारे में जानकारियां सामने आ रही हैं, इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर, जबरदस्त कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स खास हैं. यह फोन कई प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा लेकिन इसकी कीमत कम होगी.


चीन में लॉन्च हो हुए Redmi K30 Pro, भारत में Poco F2 Pro के नाम से लॉन्च होगा ऐसे खबरें लगातार आ रही हैं. यह फोन बड़े डिस्प्ले के साथ आएगा, साथ ही इसमें बड़ी मैमोरी भी मिलेगी.


रिपोर्ट्स के मुताबिक Poco F2 Pro दो वेरिएंट में उतारा जा सकता है, और बात कीमत की करें तो इसके बेस मॉडल (6GB रैम और 128GB स्टोरेज) की कीमत 649 यूरो (करीब 53,500 रुपये) हो सकती है. जबकि इसके दूसरे वेरियंट (8GB रैम+256GB स्टोरेज) की कीमत 749 यूरो (करीब 62,000 रुपये) तक हो सकती है.


परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा, और यह फोन  5G सपॉर्ट के साथ आ सकता है. माना जा रहा है इस महीने इसे लॉन्च किया जा सकता है, जबकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. आपको बता दें कि  गियर बेस्ट वेबसाइट पर इस फ़ोन की डिटेल्स आ चुकी हैं.


Xiaomi Mi10 5G 


उधर Xiaomi अपने नए Mi10 स्मार्टफोन को भारत में 8 मई को लॉन्च करने जा रही है, यह कंपनी का एक 5G स्मार्टफोन होगा, इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका 108MP का कैमरा है.


Xiaomi Mi10 5G में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जोकि 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ होगा. इतना ही नहीं यह डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला होगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे का सेटअप दिया जाएगा.


नए Xiaomi Mi10 5G में परफॉरमेंस के लिए यह ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा. इसमें अलावा इसमें 12GB  तक की रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिलेगा.


यह भी पढ़ें 

Apple का नया MacBook Pro हुआ लॉन्च, 4K विडियो कर सकते हैं एडिट