नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता  कंपनी Poco अपना नया स्मार्टफोन Poco F2 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. Poco F2 Pro, रेडमी के30 प्रो का रिब्रैंडेड वर्जन हो सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले Poco X2 भारत में लॉन्च किया जा चुका है. ऐसे में अब नया F2 Pro कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन होगा. आपको बता दें की Xiaomi से अलग होकर POCO अब इंडिपेंडेंट ब्रैंड बन चुका है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक Poco F2 Pro का कोडनेम 'Imi' है जो K30 Pro का भी कोडनेम है. वहीं Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार दोनों का कोडनेम एक ही है तो कंपनी भारत में के 20 Pro का रिब्रैंडेड वर्जन लॉन्च कर सकती है.


Poco F2 Pro के संभावित फीचर्स


सोर्स के मुताबिक अगर रेडमी K30Pro ही रिब्रैंडेड वर्जन Poco F2 Pro हुआ तो इसमें भी वही फीचर्स मिलेंगे जो K30Pro में हैं. संभावित फीचर्स की बात करें तो नए फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले, यह फोन HDR10+ सपॉर्ट के साथ आएगा. डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 180Hz होगा. इसके अलावा इसमें 5G सपॉर्ट वाला स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा. इतना ही नहीं इसमें UFS 3.1 स्टोरेज की सुविधा मिलेगी.


अक्सर ज्यादा हैवी इस्तेमाल पर स्मार्टफोन गर्म होने लगते हैं ऐसे में इस फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलजी मिलेगी जिससे फोन हीट नहीं होगा. यह फोन 8जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा.


Poco X2


यह स्मार्टफोन कुछ समय पहले भारत में लॉन्च किया जा चुका है. इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है. पावर के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. इसमें गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है जिसकी वजह से फोन ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी हीट नहीं होता. इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.


यह भी पढ़ें 



Samsung Galaxy J2 Core स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, Redmi और Realmi से होगा मुकाबला