नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco अपना नया स्मार्टफोन POCO F2 को इसी महीने लॉन्च करने की तैयारी में है. लगातार इस फ़ोन को लेकर जानकारियां मिल रही है. इससे पहले कंपनी X2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है. जबकि कंपनी ने POCO F1 को भी कुछ साल पहले लॉन्च किया था जिसे काफी सफलता मिली. आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया मिलेगा इस फ़ोन में.


Xiaomi से अलग होकर POCO अब इंडिपेंडेंट ब्रैंड बन चुका है और हाल ही में X2 स्मार्टफोन को भी भारत में लॉन्च किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नया Poco F2 इसी महीने लॉन्च हो सकता है. माना जा रहा है कि Poco F2 दरअसल चीन में लॉन्च हुए Redmi K30 Pro का ग्लोबल वर्जन हो सकता है. Poco F2 सिर्फ 4G कनेक्टिविटी के साथ भारत और बाकी देशों में आएगा, यह 5G डिवाइस नहीं होगा.


POCO F2 के आलावा कंपनी इसका  Lite वर्जन भी लॉन्च कर सकती है, जिसके बारे में लगातार हम आपको जानकारियां देते अ रहे हैं. इसकी कुछ फोटो भी लीक हो चुकी हैं. माना जा रहा है कि यह थोड़ा सस्ता स्मार्टफोन होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 765 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी 5G मोडेम भी दे सकती है.


लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल या 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है. जहां तक संभव है इसमें 64 मेगापिक्सल का ही कैमरा सेंसर मिल सकता है. लेकिन फोन का रियर पैनल लीक नहीं हुआ है, ऐसे में यह कहना जल्दबाजी भरा होगा कि इसके पीछे ट्रिपल रियर कैमरा होगा या क्वॉड कैमरा? जल्द ही इस बारे में भी तस्वीर साफ़ हो जाएगी.


यह भी पढ़ें 



Samsung Galaxy M01 जल्द हो सकता है लॉन्च, बजट सेगमेंट में होगा तगड़ा मुकाबला