POCO F6 5G Smartphone Sale Today: पोको ने 23 मई को अपना शानदार फोन POCO F6 5G फोन लॉन्च किया, जो कि पिछले साल आए F5 फोन का सक्सेसर है. कंपनी ने इस फोन को 29 हजार 999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है, जिसकी आज 29 मई को पहली सेल है. पोको के इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे. 


पोको का यह फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो कि 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इसके साथ ही फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें टाइटेनियम और ब्लैक कलर शामिल हैं. 


POCO F6 5G Smartphone के स्पेसिफिकेशन्स 


Poco F6 फोन में आपको डुअल- कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें सोनी LYT 600 सेंसर से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा  और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा -वाइड कैमरा है. यह फोन 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है. पोको के फोन में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ एक 5000 mAh की बैटरी मिलती है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन के साथ आपको 3 साल का अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट मिलने वाला है. पोको के इस फोन की कीमत की बात करें तो इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है, जिसे दो कलर ऑप्शन- टाइटेनियम और ब्लैक में पेश किया गया है. 


फोन की लॉन्चिंग से पहले पोको कंपनी ने इस फोन को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर 23 मई को लॉन्च करने की जानकारी दी थी. इसके साथ ही कंपनी ने इसका एक टीजर भी शेयर किया, जिसमें इस स्मार्टफोन का Rear Panel दिखाई दे रहा था. ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart की वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन के लिए पहले ही एक माइक्रोसाइट शुरू कर दी गई थी.






यह भी पढ़ें:-


अरे ये क्या...अमेजन पर 4 हजार रुपये में बिक रही भैंस? क्यों वायरल हो रहा ये ऐड