नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने भारत में अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन ‘M2 Pro’ तो लॉन्च कर दिया है. इस फोन में दमदार बैटरी के साथ हैवी चिपसेट का तालमेल देखने को मिलेगा. आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया है नए Poco M2 Pro में.
Poco M2 Pro की कीमत
कीमत की बात करें तो Poco M2 Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट में उतरा है. इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 14 जुलाई 2020 से शुरू होगी. यह फोन ग्रीन, ब्लू, ग्रीनर और दो ब्लैक शेड कलर ऑप्शन में मिलेगा.
- Poco M2 Pro: 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये
- Poco M2 Pro: 6 GB रैम + 64 GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये
- Poco M2 Pro: 6GB रैम + 128 GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल किया है. यह कैमरा सेटअप विडियो और फोटो दोनों के लिए काफी खास रह सकता है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है और यह नाइट मोड को सपोर्ट करता है.
स्पेसिफिकेशन
नए Poco M2 Pro में 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिस पर सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलता है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. मिड रेंज सेगमेंट में आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां यही चिपसेट इस्तेमाल करने लगी हैं.
बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए नए Poco M2 Pro में 5000 mAh की बैटरी लगी है जोकि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ है. इसके अलावा यह फोन वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 4G VoLTE, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स से भी लैस है.
Realme X2
नए Poco M2 Pro का मुकाबला, Realme X2 से होगा. इस फोन की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है. परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है. यह फोन 6.5 इंच के S-AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट को सपॉर्ट करता है. फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 50W SuperVooC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
यह भी पढ़ें