(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत में जल्द लॉन्च होगा POCO M3 स्मार्टफोन, Realme Narzo 20A से होगा मुकाबला
बजट सेगमेंट में इस साल शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. जल्द ही चाइनीज कंपनी POCO भी भारत में अपना नया स्मार्टफोन POCO M3 लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने POCO M3 का वीडियो यूट्यूब पर जारी किया है.
चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO अब जल्द ही भारत में POCO M3 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने POCO M3 स्मार्टफोन का एक प्रोमो वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. आपको बता दें साल 2020 नवंबर में कंपनी ने इस फोन को ग्लोबली लॉन्च किया था. अब अगले महीने इस फोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. POCO M3 में स्नैपड्रैगेन 662 चिपसेट, रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. आइये जानते हैं इसके खास फीचर्स कैसे होंगे.
POCO M3 के स्पेसिफिकेशन्स- इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. जिसका स्टैंडर्ड 60Hz का रिफ्रेश रेट है. फोन में आपको स्नैपड्रैगेन 662 प्रोसेसर मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. POCO M3 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 के साथ आता है.
POCO M3 का कैमरा- पोको के फोन फोटोग्राफी के लिहाज से काफी शानदार हैं. इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया गया है. जिसमें 48 MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का डेप्थ और 2 MP का मैक्रो लेन्स है. इसके अलावा 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन को दमदार बनाने के लिए इसमें 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, dual-band WI-Fi, Bluetooth 5.0, GPS और USB Type-C port जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
POCO M3 की कीमत- इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में कंपनी की ओर से अभी खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि भारत में POCO M3 की कीमत 11,000 रुपये से शुरू हो सकती है.
POCO M3 का मुकाबला- POCO M3 का मुबाला बजट सेगमेंट के कई स्मार्टफोन से होगा. इसमें Realme Narzo 20a, Samsung Galaxy M02s और Oppo A15 जैसे स्मार्टफोन से होगा.
Realme Narzo 20A- फोटोग्राफी लवर्स के लिए ये स्मार्टफोन काफी अच्छा ऑप्शन है. इस फोन में आपको 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है. फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए Snapdragon 665 का प्रोसेसर दिया गया है. फोन में शानदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मोनोक्रोम लेंस और 2MP retro सेंसर का तीसरा कैमरा है. सेल्फी लवर्स के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन की कीमत 9,499 रुपये है.