स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी POCO ने भारत में अपना एक और मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन का डेब्यू मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में किया गया था. इससे पहले कंपनी ने Poco M4 Pro का 5G वेरिएंट लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसका 4जी वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है. इस फोन को पोको येलो, पावर ब्लैक और कूल ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है. यह फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है.


फीचर्स की बात करें तो Poco M4 Pro में 6.53 इंच की एमोलिड डिस्प्ले दी गई ह. जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है. वहीं इसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल का है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 8 मेगापिक्सल और एक कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 


Poco M4 Pro में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर दिया गया है. जो कि लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ है. इसके अलावा फोन में UFS 2.2 स्टोरेज और  LPDDR4X RAM रैम दी  गई है. फोन में 3 जीबी तक की टर्बो रैम दी गई है. कंपनी ने इसके 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं.  6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मैमोरी, 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मैमोरी और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मैमोरी. 


कीमत की बात करें तो 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत  14,999 रुपये, 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपये और  8GB+128GB वैरिएंट की कीमत  17,999 है. इनमें से किसी भी फोन को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इसे क्रेडिट कार्ड से इसे 572 रुपये महीने तक की EMI पर खरीदा जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर पसंद आ गया है कोई वीडियो तो इन तरीकों से मिनटों में करें डाउनलोड


यह भी पढ़ें: आप भी आसानी से डिलीट कर सकते हैं अपना टेलीग्राम अकाउंट, बस फॉलो करें ये ट्रिक