8GB RAM के साथ दस्तक देगा Poco का नया टैबलेट, 10000mAh की मिलेगी बैटरी, जानें डिटेल्स
Poco Pad 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) जल्द ही अपना एक नया टैबलेट भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस नए टैबलेट में कंपनी 10 हजार एमएएच की दमदार बैटरी देने वाली है.
Poco Pad 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) जल्द ही अपना एक नया टैबलेट भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस नए टैबलेट में कंपनी 10 हजार एमएएच की दमदार बैटरी देने वाली है. इसके अलावा इस टैबलेट में 8जीबी का रैम भी मिलने वाला है. हालांकि इससे पहले इसके जल्द लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है. कंपनी इस नए टैबलेट को 23 अगस्त को देश में उतारने जा रही है.
इस दिन देगा दस्तक
Say goodbye to boredom and hello to non-stop entertainment with the #POCOPad5G
— POCO India (@IndiaPOCO) August 19, 2024
Launching on 23rd August, 12:00 PM on #Flipkart
Know More👉https://t.co/5f3M13ybgS#EntertainAllDamnDay #POCOIndia #POCO #MadeOfMad pic.twitter.com/O2wqbAJOTn
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोको का ये नया टैबलेट देश में 23 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही कंपनी ने इसे फिलहाल ब्लू कलर के साथ टीज किया है. पोको अपने Poco Pad 5G के साथ एक कीबोर्ड और एक स्टायलस पेन भी पेश करेगा.
शानदार होगा डिजाइन
इस नए टैबलेट के डिजाइन की बात करें तो इसके बाटम साइट में स्पीकर ग्रिल्स मौजूद है. बॉटम साइड पर ही आपको एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ 3.5mm आडियो जैक भी उपलब्ध कराया जाएगा. इसका स्लीक डिजाइन भी लोगों को काफी पसंद आ सकता है.
जोरदार होंगे फीचर्स
Poco Pad 5G के फीचर्स की बात करें तो इस नए टैबलेट में 12.1 इंच की डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. वहीं ये नया टैबलेट Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा इस नए टैबलेट में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज भी उपलब्ध कराई जाएगी.
इतना ही नहीं ये टैबलेट आउट ऑफ द बॉक्स यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. कैमरा सेटअप की बात करें तो इस टैबलेट में दोनों साइडों में 8 मेगापिक्सल का कैमरा प्रदान कराया जाएगा. पावर के लिए Poco Pad 5G में 10,000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी. ये बैटरी 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल पोको ने अपने इस टैबलेट की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस टैबलेट को करीब 20 हजार रुपये तक की रेंज में उपलब्ध कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें:
'आपका बेटा अरेस्ट हो गया है, बचाना है तो...' पाकिस्तानी नंबर से फोन कर ऐसे ब्लैकमेल कर रहे जालसाज