नई दिल्ली: हाल ही में Xiaomi से अलग हुआ POCO ब्रांड अब भारत में अपना पहला लॉन्च कल नए POCO X2 के साथ करने जा रहा है. इस फ़ोन के बारे में लगातार डिटेल्स सामने आ रही हैं. हाल ही में कंपनी ने इसका नया टीजर जारी किया है.
नया POCO X2 मिड रेंज प्रीमियम सेगमेंट में आएगा. कंपनी इसमें कई प्रीमियम और अच्छे फीचर्स को जगह देगी. इस फोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर होगी. नया POCO X2 के नए टीजर के अनुसार, यह खास गेमिंग के लिए भी बनाया गया है. कंपनी इसमें Qualcomm Snapdragon 730G चिपसेट प्रोसेसर दे सकती है. खास बात यह है कि इसें गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा.
जो फीचर्स सामने आ रहे हैं उनके मुताबिक POCO X2 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला ड्यू ड्रॉप AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इस फोन की नई-नई जानकारी आपको Flipkart पर इसके प्रमोशन पेज पर मिल जायेगी. इसके अलावा इस नए फोन में 27W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में उतारा जायेगा. इसके आलावा यह फोन 6GB और 8GB RAM ऑप्शन के साथ आएगा.
फोटोग्राफी के इसके रियर में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड रियर कैमरा मिल सकता है, जबकि सेल्फी के लिए फ़ोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. आपको बता दें कि यह फोन खास उन लोगों के लिए बनाया गया है जो गेमिंग के दीवाने हैं. अब देखना होगा कि Xiaomi से अलग हुआ POCO ब्रांड भारत में कितनी कामयाबी हासिल करता है.