टेक जाइंट शाओमी ने पोको सीरीज का X2 स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च किया था. अब कंपनी X2 का अपग्रेडेड वेरिएंट X3 लॉन्च करने का एलान कर दिया है. 8 सितंबर को शाओमी अपने Poco X3 स्मार्टफोन से पर्दा हटा सकती है. हालांकि लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन की खूबियां और कीमत लीक हो गई है. X3 स्मार्टफोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला स्क्रीन मिलेगा, जबकि कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी. लीक हुई जानकारी के मुताबिक Poco X3 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं फ्रंट में होल पंच डिस्प्ले दिया जाएगा. स्मार्टफोन के रियर पैनल में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जबकि 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर दिया जा सकता है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा होगा. [mb]1598331312[/mb] Poco X3 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला स्क्रीन मिलेगा जो कि 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा. स्मार्टफोन का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिेंट लॉन्च किया जा सकता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5160mAh की बैटरी का इस्तेमाल होगा. स्मार्टफोन में 33W की फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलना तय है. Realme 6 Pro से होगी टक्कर Poco X3 स्मार्टफोन रियलमी के 6 Pro स्मार्टफोन को टक्कर देगा. रियलमी 6 प्रो स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो कि 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन के 6GB रैम + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. [mb]1595585055[/mb] Realme 6 Pro स्मार्टफोन में रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी लैंस 64 मेगापिक्सल का है. स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी लैंस के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. Realme 6 Pro स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4300mAh की बैटरी दी गई है. 8,999 रुपये में 4GB रैम के साथ लॉन्च हुआ रेडमी 9 स्मार्टफोन, यहां जानें सारी खूबियां