14 मार्च को एक सस्ता फोन लॉन्च करेगा POCO, बजट फोन लेना है तो एक नजर डिटेल्स पर मार लें
Poco X5 5G: 14 मार्च को पोको एक नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगा. ये पोको X5 प्रो 5G का लाइट वर्जन होगा.
![14 मार्च को एक सस्ता फोन लॉन्च करेगा POCO, बजट फोन लेना है तो एक नजर डिटेल्स पर मार लें Poco X5 5G will launch on 14 march see smartphone spec and price details ahead of launch 14 मार्च को एक सस्ता फोन लॉन्च करेगा POCO, बजट फोन लेना है तो एक नजर डिटेल्स पर मार लें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/10825cdbbead217c8f1fac7da113e8761678369996788601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Poco X5 5G Launch: पोको ने जब से भारत में पोको X5 प्रो 5G स्माटफोन लॉन्च किया है तब से लगातार ग्राहक इसके लाइट वेरिएंट यानी Poco X5 5G के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे. कुछ दिन पहले पोको के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने ये बताया था कि जल्द पोको X5 लॉन्च हो सकता है. इस बीच कंपनी ने खुद Poco X5 5G के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. 14 मार्च को पोको अपना Poco X5 5G स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करेगा. बता दें, ये स्मार्टफोन पहले ही ग्लोबली लांच किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक, स्मार्टफोन Poco X5 Pro 5G से सस्ते दाम में लॉन्च होगा.
All eyes are on the All Star. 👀
Latest in line, the POCO X5 5G is all set to launch on 14th March at 12PM on @flipkart.
Save this link now 👉🏿 https://t.co/uMfXEeRzFu#The5GAllStar pic.twitter.com/0208FTsVO9
">
मिलेंगे ये स्पेक्स
क्योकि Poco X5 5G ग्लोबली लॉन्च हो चुका है तो इसकी डिटेल सामने आ चुकी हैं. Poco X5 5G में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आएगा. स्मार्टफोन को आप 3 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे जिसमें पर्पल, ग्रीन और ब्लू शामिल है. Poco X5 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC का सपोर्ट मिलेगा.
इतनी हो सकती है कीमत
जानकारी के मुताबिक, Poco X5 5G 20,000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकता है. स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. ग्लोबल वैरिएंट में कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ दी है. स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा है. जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
जल्द सैमसंग लांच करेगा दो तगड़े फोन
कोरियन कंपनी सैमसंग वनप्लस 11R को टक्कर देने के लिए जल्द एक नया फोन Galaxy A54 5G लॉन्च कर सकती है. इसके साथ कंपनी एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी A34 को भी बाजार में लॉन्च कर सकती है. Galaxy A54 5G की कीमत 30,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये के बीच हो सकती है.
यह भी पढ़ें: झूठ पकड़ने वाली मशीन कैसे काम करती है? क्या पॉलीग्राफ टेस्ट हमेशा सही होता है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)