(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गाने सुनने पर 192 घंटे चलेगी इस स्मार्टफोन की बैटरी, कल 12 बजे होगा लॉन्च
पोको कल भारत में POCO X5 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा. मोबाइल फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है.
POCO X5 Pro 5G Launch: पोको ने पिछले महीने POCO X5 Pro 5G स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च किया था. अब कंपनी इसका लाइट वेरिएंट यानी POCO X5 5G को भी बाजार में लॉन्च करने वाली है. कल 12 बजे इस मोबाइल फोन की लॉन्चिंग होगी जिसमें आपको ट्रिपल्स कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी, नाइट मोड और स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा.
POCO X5 Pro 5G में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा. फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च होगा जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस मोबाइल फोन की खास बात ये है कि एक बार चार्ज करने पर ये 21 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 20 घंटे तक कॉल, 13 घंटे वीडियो रिकॉर्डिंग और 142 घंटे तक आप लगातार म्यूजिक सुन सकते हैं. स्मार्टफोन को आप ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे. Poco X5 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC और 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज स्पेस मिल सकता है.
मोबाइल फोन को आप पोको की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से आर्डर कर पाएंगे.
Poco X5 Pro 5G की कीमत
Poco X5 Pro 5G को कम्पनी ने 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया था. इसमें एक 6/128GB और दूसरा 8/256GB है. 6/128GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8/256GB वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. मोबाइल फोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी और 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता है.
1 मार्च को लांच होगा iQOO Z7 5G
आईक्यू 21 मार्च को iQOO Z7 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगा. ये स्मार्टफोन 20,000 रुपये की रेंज में लॉन्च हो सकता है. मोबाइल फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 एसओसी का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. मोबाइल फोन के लॉन्च इवेंट को आप घर बैठे ऑनलाइन (यूट्यब चैनल) माध्यम से देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ChatGPT अब Koo में भी, मदद लेकर फॉलोअर्स के लिए लिखिए एंगेजिंग और बढ़िया पोस्ट