लॉन्च से पहले Poco X5 Pro 5G की कीमत का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने रुपये में मिल जाएगा फोन
पोको जल्द भारत में अपना नया स्मार्टफोन पोको x5pro 5G लॉन्च करने वाला है. लॉन्च से पहले इसकी कीमत का खुलासा हो गया है. जानिए कितने में आप इस स्मार्टफोन को खरीद पाएंगे.
Poco X5 Pro 5G: पोको जल्द बाजार में अपने X5 सीरीज का नया फोन पोको X5 प्रो 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, ये मोबाइल फोन अगले महीने 6 फरवरी को बाजार में पेश हो सकता है. लॉन्च से पहले इस 5G स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हो गया है. अगर आप अपने लिए एक नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो जानिए आपको कितने पैसे जमा करने हैं या खर्च से बचाने हैं. इस 5जी फोन में आपको 8GB रैम और 256gb का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है.
इतनी हो सकती है कीमत
पोको X5 प्रो 5G की कीमत का खुलासा एक भारतीय टिप्स्टर ने किया है. पोको का नया फोन 21,000 रुपये से लेकर 23,000 रुपये के बीच लॉन्च हो सकता है. कंपनी पोको X5 प्रो 5G स्मार्टफोन को तीन मॉडल में पेश करेगी जिसमें पहला 6/128GB दूसरा 8/128GB और तीसरा 8/256gb है. हाल ही में ये स्मार्टफोन हार्दिक पांड्या के हाथ में भी देखा गया था. यानी कंपनी जल्द स्मार्टफोन को बाजार में उतार सकती है. पोको ने पिछले साल पोको X4 प्रो 5G को बाजार में 14,999 रुपये की कीमत पर लांच किया था. ऐसे में ये नया स्मार्टफोन भी बजट रेंज के अंदर ही लॉन्च हो सकता है.
मोबाइल फोन की स्पेसिफिकेशन
पोको X5 प्रो 5G स्माटफोन 6.6 इंच एफएचडी प्लस OLED पैनल के साथ आएगा जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है. वही, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778जी एसओसी पर काम करेगा.
पोको X5 प्रो 5G में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ध्यान दें, कीमत का खुलासा आधिकारिक तौर पर नहीं हुआ है इसलिए कीमत में बदलाव संभव है. सटीक जानकारी मोबाइल फोन के लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी.
जल्द लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
पोको के अलावा जल्द वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 11 5G भी बाजार में लॉन्च करने वाला है. इसके अलावा ओप्पो A58, iQOO Neo 7, मोटो S30 प्रो, वीवो S16 आदि कई स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च होने वाले हैं. अधिकतर नए स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करेंगे और इनमें आपको तगड़े स्पेक्स देखने को मिलेंगे. इन सब के अलावा सैमसंग भी बाजार में जल्द S23 सीरीज को पेश करने वाला है.
यह भी पढ़ें; डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा JIO के इस प्लान को लेने पर फ्री में मिलता है मोबाइल फोन