पोको के लेटेस्ट फोन पर गजब का ऑफर, सिर्फ 2,999 रुपये में खरीदें Poco X5 Pro 5G
पोको ने अपना नया स्मार्टफोन पोको X5 प्रो 5G को बाजार में पेश कर दिया है. आप इस लेटेस्ट फोन को सिर्फ 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Poco X5 Pro Launched: चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी पोको ने आज बाजार में पोको X5 प्रो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है. आप पोको के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को सिर्फ 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. जी हां, इस लेटेस्ट फोन को आप 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं. जानिए कैसे.
So now that you're in the know, are you ready to join the league of Xtraordinary madmen? Get your hands on the Xceptional POCO X5 Pro 5G today in an early sale and #UnleashX.
— POCO India (@IndiaPOCO) February 6, 2023
✅6GB+128GB - ₹20,999*
✅8GB+256GB - ₹22,999*
*Including offers#POCOX5Pro5G pic.twitter.com/Ho9eOggV9w
कीमत
पोको ने पोको X5 प्रो 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज ऑप्शन 6/128GB और 8/256GB में पेश किया है. पोको के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है जबकि पोको के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. हालांकि, कंपनी 2,000 रुपये का डिस्काउंट आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर दे रही है जिसके बाद दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत 2,000 रुपये कम हो जाती है. ग्राहकों को 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी कंपनी दे रही है.
खास ऑफर ये है
पोको X5 प्रो 5G स्मार्टफोन को आप 13 फरवरी से खरीद पाएंगे. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 13 फरवरी दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी. खास बात ये है कि कंपनी पोको X5 प्रो 5G स्मार्टफोन पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. यानी अगर आप पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके पोको x5 5G को खरीदते हैं तो आप मात्र 2,999 रुपये में पोको के बेस मॉडल को खरीद लेंगे. ध्यान दें, एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपको पूरा तभी मिलेगा जब आपका पुराना स्मार्टफोन अच्छी कंडीशन में होगा. इसके अतिरिक्त आप 3,645 रुपये की ईएमआई पर भी ये फोन घर ला सकते हैं.
इस स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे और यहीं पर ये सारे ऑफर आपको देखने को मिलेंगे. आपकी सहूलियत के लिए हम नीचे एक तस्वीर भी जोड़ रहे हैं.
जल्द लॉन्च होगा Realme GT Neo 5
रियल मी 9 फरवरी को अपना नया फोन रियल मी जीटी न्यू 5 को लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन में 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी जो महज 16 मिनट में फोन की बैटरी को फुल चार्ज कर देगी. रियल मी जीटी न्यू 5 में आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Rose Day पर गिफ्ट करें ऑनलाइन मिल रहा यह गुलाब, मुरझाएगा नहीं और सजावट में भी आएगा काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

