Poco X5 Pro : पोको ने पिछले हफ्ते ही भारतीय बाजार में अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन पोको X5 प्रो (Poco X5 Pro) लॉन्च किया था. डिवाइस शानदार पोको डिज़ाइन के साथ आता है. पोको X5 प्रो स्नैपड्रैगन 778G और IR ब्लास्टर के साथ आने वाले सबसे सस्ते फोन में से एक है. आज (13 फरवरी 2023) से स्मार्टफोन भारत में फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है. अब आप चाहें तो इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. आइए डिटेल जानते हैं.
पोको X5 प्रो की सेल, कीमत और ऑफर
पोको X5 प्रो की पहली सेल 13 फरवरी से शुरू हो चुकी है. कीमत की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है. हालांकि, ऑफर्स के साथ पोको X5 प्रो को कम कीमत में खरीदा जा सकता है. ऑफर्स के बारे में बताया जाए तो स्मार्टफोन पर ICICI और HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट मिल रही है. ऑफर्स के साथ आप आप फोन को क्रमशः 20,999 रुपये और 22,999 रुपये में घर ला सकते हैं. इसके अलावा, 3,645 रुपये प्रति माह से शुरू नो कॉस्ट ईएमआई और 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है.
पोको X5 प्रो के फीचर्स
- रंग : एस्ट्रल ब्लैक, पोको येलो और नया होराइजन ब्लू
- डिस्प्ले : 6.67-इंच Xfinity डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन
- रियल कैमरा : 108MP मुख्य लेंस, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर
- फ्रंट कैमरा : 16MP
- प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट
- रैम और स्टोरेज : 8GB तक LPDDR4X रैम और UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज
- चार्जिंग : 67W फास्ट चार्जिंग
- बैटरी : 5,000mAh
कंपनी ने दावा किया है कि फोन केवल 45 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है. डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया हैं. इसके साथ ही, इसमें 30fps पर 4K वीडियो शूट की सुविधा है. फोन में 1920 PWM डिमिंग, डॉल्बी विजन और HDR10 + सपोर्ट वाला AMOLED पैनल दिया गया है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है.
IQoo Neo 7 जल्द लॉन्च होगा
आईक्यू अपना नया मोबाइल IQoo Neo 7 भारत में 16 फरवरी को लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन को कंपनी दो स्टोरेज ऑप्शन 8/128GB और 12/256GB में लॉन्च किया जा सकता है. स्मार्टफोन में आपको 5000 एमएएच की बैटरी और 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता.
यह भी पढ़ें - जरूर करें यह स्मार्ट काम, नेटवर्क न होने पर Google Maps का यह फीचर काफी साथ देगा