Poco X6 Series: बिगबॉस में दिखा फोन आज होगा लॉन्च, ऐसे देख पाएंगे लाइव इवेंट, स्पेक्स और कीमत भी जानिए
Poco X6 Series Launch: पोको आज भारत में X6 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. ये सीरीज आज शाम 5:30 बजे लॉन्च होगी. लॉन्च इवेंट को आप कैसे देख पाएंगे और स्मार्टफोन्स में क्या फीचर्स मिलेंगे ये लेख में नीचे जानिए.
![Poco X6 Series: बिगबॉस में दिखा फोन आज होगा लॉन्च, ऐसे देख पाएंगे लाइव इवेंट, स्पेक्स और कीमत भी जानिए Poco X6 and X6 Pro launching today at 5 30pm expected price livestream specs and HyperOS in pro model Poco X6 Series: बिगबॉस में दिखा फोन आज होगा लॉन्च, ऐसे देख पाएंगे लाइव इवेंट, स्पेक्स और कीमत भी जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/6c06cb728856233a7bf4d7b4aadf7fee1704942324874601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड पोको आज भारत में शाम 5:30 बजे Poco X6 सीरीज लॉन्च करेगी. इस सीरीज के तहत 2 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जिसमें Poco X6 और Poco X6 Pro शामिल है. दोनों ही मोबाइल फोन्स के स्पेक्स लॉन्च से पहले लीक हो चुके हैं. यहां तक की कुछ टिपस्टर्स ने मोबाइल फोन्स की कीमत भी शेयर कर दी है. इस सब के बारे में हम आपको नीचे लेख में बताएंगे. पोको इस लॉन्च इवेंट को आप कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से देख पाएंगे. आपकी सुविधा के लिए हम यहां लिंक जोड़ रहे हैं.
इतनी हो सकती है कीमत
Poco X6 की कीमत भारत में 20 से 22,000 रुपये के बीच हो सकती है. इसी तरह Poco X6 Pro की कीमत 25 से 30,000 के बीच में हो सकती है. ध्यान दें, ये कीमत लीक्स आधरित है. इसमें बदलाव संभव है. स्टोरेज वेरिएंट के हिसाब से प्राइस कम ज्यादा हो सकता है.
स्पेसिफिकेशन
स्पेक्स की बात करें तो प्रो मॉडल में आपको 6.67 इंच की 1.5K OLED स्क्रीन 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर, 64+8+2MP के तीन कैमरा और 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी. स्मार्टफोन को आप ग्रे, ब्लैक और येलो कलर में खरीद पाएंगे. प्रो मॉडल में आपको HyperOS देखने को मिलेगा.
बेस मॉडल में आपको 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ, एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड MIUI14, 5100 एमएएच की बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. मोबाइल फोन Snapdragon 7s Gen 2 SoC चिपसेट के साथ लॉन्च होगा.
पोको के बाद सैमसंग 17 जनवरी को ग्लोबली गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च करेगी. इस सीरीज के प्रोसेसर की डिटेल्स सामने आ चुकी है. टॉप मॉडल में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SOC का सपोर्ट मिलेगा जबकि बेस और प्लस मॉडल में Exynos 2400 SoC का सपोर्ट कंपनी देगी.
यह भी पढ़ें:
Wi-Fi 7 हुआ लॉन्च, जानिए क्या है इसकी खासियत और कब से ये स्मार्टफोन्स में मिलने लगेगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)