Portable Cooler under 2000: आप अगर अपने लिए कूलर लेने का सोच रहे हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है. इन कूलर को आप रूम में लगाकर ठंडी-ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं. इतनी कम कीमत में कूलर खरीदने के लिए ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का सहारा लिया जा सकता है. गर्मी अपना तेवर दिखा रही है और एसी के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में अगर आप सस्ते और अच्छे कूलर की तलाश में हैं, तो ऑनलाइन शॉपिंग आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.


₹2000 से कम के पोर्टेबल कूलर


इसके लिए आपको मार्केट के धक्के भी नहीं खाने पड़ेंगे. कूलर आपके घर पर आसानी से डिलीवर हो जाएगा और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. यहां जानें कि आपको ऑनलाइन किन-किन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सस्ते कूलर मिल रहे हैं. ये कूलर आपके रूम में ज्यादा स्पेस भी नहीं लेंगे और रूम को ठंडा भी कर देंगे. इसकी खास बात है कि इन कूलर्स की कीमत काफी कम है.


KP Mini Cooler


गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है और ठंडी हवा का हर कोई आनंद लेना चाहता है,  लेकिन एयर कंडीशनर खरीदना हर किसी के बजट में नहीं होता है. ऐसे में KP MiNi Cooler आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, यह पोर्टेबल एयर कूलर न केवल ठंडी हवा प्रदान करता है, बल्कि यह आपके कमरे में स्टाइल भी जोड़ता है.



  • यह कूलर छोटा और हल्का है, जिसे आप आसानी से कहीं भी रख सकते हैं.

  • यह कूलर शक्तिशाली है और आपके कमरे को ठंडा रखने में सक्षम है.

  • यह कूलर कम बिजली खपत करता है, जो इसे किफायती बनाता है.

  • इसमें एक बड़ी पानी की टंकी है, जिससे आपको बार-बार पानी भरने की आवश्यकता नहीं होती है.

  • इसमें स्विंग सुविधा है, जिससे ठंडी हवा पूरे कमरे में फैल जाती है.

  • यह कूलर विभिन्न रंगों में उपलब्ध है.

  • इस कूलर पर 1 साल की वारंटी है.

  • KP MiNi Cooler अमेज़न, फ्लिपकार्ट और अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है

  • अमेज़न पर यह 74% डिस्काउंट के साथ केवल ₹1,299 में उपलब्ध है.


ZNOWIQZ Mini Cooler



  • पोर्टेबल एयर कूलर की ओरिजनल कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन आप इसे अमेजन से डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. 

  • प्लेटफॉर्म पर आपको 76 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है.

  • इसके साथ ये कूलर आपको 1,199 रुपये में मिल रहा है.


Exxelo Mini Cooler



  • इस कूलर की क्वालिटी आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. 

  • इस कूलर पर आपको 15 साल की वारंटी मिल रही है. 

  • इस कूलर में आपको 7 मिनी एलईडी लाइट और 3 स्पीड मोड मिल रहे हैं. 

  • इस कूलर को खरीदने के लिए आपको अपना थोड़ा बजट बढ़ाना होगा.

  • कूलर की ओरिजनल कीमत 4,999 रुपये है लेकिन आप इसे 58 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 2,099 रुपये में खरीद सकते हैं. 

  • इस कूलर को खरीदने के लिए आपको अपने बजट में 99 रुपये बढ़ाने होंगे.


Amazplus पोर्टेबल कूलर



  • मिनी टेबल कूलर में आपको 3 स्पीड मोड मिल रहे हैं. 

  • इस पर्सनल कूलर में आपको 7 कलर की एलईडी लाइट मिल रही है. 

  • इस कूलर की ओरिजनल कीमत 5,999 रुपये है लेकिन आप इसे 70 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 1,799 रुपये है.

  • अमेजन के अलावा फ्लिपकार्ट, क्रोमा आदि पर भी आपको मिनी कूलर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है. 

  • आप चाहे तो ऊपर बताए कूलर के अलावा बाकी दूसरे कूलर की तरफ भी देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी में मिलेगी बर्फ जैसी ठंडक, ये हैं ₹5000 की रेंज में आइस चैंबर वाले बेस्ट कूलर