कम कीमत में मिल रहे हैं जबरदस्त फीचर्स वाले ये पावरबैंक
स्मार्टफोन, ईयरफोन और स्मार्टवॉच के दौर में पावरबैंक काफी जरूरी गैजेट बन गया है. लगातार कंपनियां बाजार में दमदार बैटरी बैकअप वाले पावरबैंक लॉन्च कर रही हैं.
नई दिल्ली: वर्तमान समय में पावर बैंक काफी जरूरी हो गया है. सफर के दौरान इसकी काफी जरूरत पड़ती है. स्मार्टफोन के अलावा कई ऐसे गैजेट्स होते हैं जिनको पावर बैंक के जरिए कई बार चार्ज किया जा सकता है. आज आपको कुछ ऐसे पावर बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 1000 रुपये से कम है और यह जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ बाजार में उतारे गए हैं. इन पावर बैंक को एक बार फुल चार्ज करने पर आप अपने स्मार्टफोन समेत अन्य गैजेट कई बार चार्ज कर सकते हैं. आइए इन पर एक नजर डाल लेते हैं.
Mi 3i 10000 mAh Power bank
यह पावर बैंक काफी जबरदस्त फीचर से लैस है और इसकी कीमत महज 900 रुपये है. इसमें टाइप सी और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं. जिसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स को चार्ज कर सकते हैं. इसकी बैटरी कैपेसिटी 10000 mAh है और इसे 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.
Syska 10000 mAh Power bank
सिस्का अब तक बाजार में कई बेहतरीन पावर बैंक लॉन्च कर चुकी है. इस पावर बैंक में डबल यूएसबी आउटपुट पोर्ट दिए गए हैं और उसकी बॉडी एबीएस प्लास्टिक की बनी हुई है. बेहतरीन डिजाइन वाले इस पावर बैंक की कीमत करीब 600 रुपये है. इस पावर बैंक से अपने स्मार्टफोन को दो बार फुल चार्ज कर सकते हैं.
Ambrane 10000 mAh Power bank
यह पावर बैंक जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ बाजार में उतारा गया है. कंपनी का दावा है कि एक बार इसे फुल चार्ज करने पर आप अपने फोन को कई बार चार्ज कर सकते हैं. इसमें डबल यूएसबी आउटपुट पोर्ट और एडवांस प्रोटेक्शन दिया गया है. इसकी कीमत करीब 700 रुपये है.
Redmi 10000 mAh Power bank
रेडमी कंपनी भी पावर बैंक बनाने के मामले में काफी आगे है. कंपनी के पावर बैंक देश में काफी पसंद किए जाते हैं. इस पावर बैंक की कीमत 800 रुपये है. इसकी बैटरी को करीब 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और यह 6 महीने की वारंटी के साथ बाजार में उपलब्ध है. इसकी डिजाइन भी काफी बढ़िया है.