MacBook Pro Pre Booking : एपल ने पिछले हफ्ते अपने वार्षिक इवेंट WWDC में M2 चिप से साथ नया 13 इंच का मैकबुक प्रो लॉन्च किया था. अब कंपनी ने घोषणा की है कि 13 इंच वाले MacBook Pro को 17 जून से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. इस साल 2022 में ऐपल ने M2 चिप और इसी से लैस दो मैकबुक्स लॉन्च किए हैं. इसमें मैकबुक एयर और 13 इंच का मैकबुक प्रो दिया गया है. मैकबुक एयर में 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है, जो कि 1080p HD कैमरे के साथ आता है.
MacBook Pro की कीमत
256जीबी स्टोरेज के लिए M2 प्रोसेसर वाले MacBook Pro की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये है. इसके 512 जीबी स्टोरेड के किए MacBook Pro की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये है.
MacBook Pro पर ऑफर
कंपनी MacBook Pro पर नो-कॉस्ट EMI पेमेंट ऑप्शन दे रही है, जो कि 6 महीने के लिए दिया जा रहा है. खास बात ये है कि M2 चिप वाले मैकबुक प्रो 13 को ‘Education’ ग्राहकों के लिए सिर्फ 1,19,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.
MacBook Pro की बैटरी
मैकबुक प्रो में 24जीबी यूनिफाइड मेमोरी दी गई है.इसमें आपको प्रोरेस एक्सेलेरेशन और 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है. MacBook Pro लैपटॉप में ऐपल ने 13 इंच का डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. M2 मैकबुक प्रो बेहतर मल्टी-टास्किंग के लिए 24GB तक की यूनीफाइड मेमोरी की परमिशन दी गई है.मैकबुक प्रो में प्रोरेस एनकोड और डिकोड के लिए सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे यूज़र्स 4K की 11 स्ट्रीम तक और 8K प्रोरेस वीडियो की दो स्ट्रीम तक चला सकते हैं.
Jio Prepaid Plan : रिलायंस जियो ने ग्राहको को दिया बड़ा झटका, इन दो प्लान को भी किया महंगा