Prepaid plans: भारत की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियों रिलायंस जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) में अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने की होड़ लगी रहती है. इसलिए ये कंपनियां अलग-अलग तरह के प्लान मार्केट में पेश करती रहती हैं.
आज हम आपको तीनों कंपनियों के कुछ चुनिंदा रिचार्ज पैके के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें आपको 84 दिनों की टाइम लिमिट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रीमियम ऐप का एक्सेस मिलेगा. जानते हैं इसके बारे में.
Jio का 329 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
- इस प्रीपेड प्लान में कुल 6GB डेटा मिलेगा.
- इसमें 1000SMS दिए जाएंगे.
- यूजर्स को फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी.
- प्रीपेड प्लान के साथ JioTV, JioCinema और JioNews जैसे प्रीमियम ऐप की सब्सक्रिप्शन मिलेगी.
- इस पैक की समय सीमा 84 दिन की है.
Airtel का 379 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
- कुल 6GB डेटा दिया जाएगा.
- प्लान में 1000SMS मिलेंगे.
- यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे.
- प्लान के साथ यूजर्स को अमेजन प्राइम वीडियो, विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सट्रीम और फ्री कॉलरट्यून की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी.
- इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है.
Vi का 379 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
- इस प्रीपेड प्लान में कुल 6GB डेटा मिलता है.
- यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं.
- इसके अलावा यूजर्स को प्लान में Vi Movies और लाइव टीवी की सब्सक्रिप्शन मिलेगी.
- वोडाफोन-आइडिया के इस प्रीपेड प्लान में 84 दिन की समय सीमा मिलती है.