Data Recharge Plan: नए साल पर ज्यादा डेटा की जरूरत है तो आपको यहां हम अलग अलग कंपनियों के ऐसे रिचार्ज के बारे में बता रहे हैं जिनमें आपको सस्ते में ज्यादा डेटा मिल सकता है. यहां हम आपको जियो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं. 


Jio Data Recharge Plan


सबसे पहले जियो की बात करते हैं जियो के 15 रुपये के  डेटा प्लान में हाई स्पीड 1GB डेटा दिया जा रहा है. वहीं 25 रुपये के डेटा प्लान में हाई स्पीड 2GB डेटा दिया जा रहा है. जियो 61 रुपये के प्लान में हाई स्पीड का 6जीबी डेटा दे रहा है. इसके अलावा सबसे ज्यादा डेटा का जियो के पास 121 रुपये का प्लान है. इसमें यूजर को 12 जीबी डेटा मिल रहा है. इस तरह इस प्लान में यूजर को 10 रुपये में 1GB डेटा मिल रहा है. यह जियो का सबसे सस्ता डेटा प्लान है. इन प्लान में यूजर को वेलेडिटी या फिर कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है. 


यह भी पढ़ें: Welcome 2022: Happy New Year 2022 स्टिकर WhatsApp पर कैसे करें डाउनलोड और सेंड, जानिए पूरा प्रोसेस


Airtel Data Recharge Plan


एयरटेल के 58 रुपये के डेटा प्लान में हाई स्पीड 3GB डेटा दिया जा रहा है. वहीं 98 रुपये के रिचार्ज में 5GB डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा 108 रुपये के डेटा प्लान में 6जीबी डेटा मिल रहा है. वहीं 148 रुपये के प्लान में यूजर्स को 15 जीबी डेटा मिल रहा है. एयरटेल का 50जीबी डेटा का प्लान केवल 301 रुपये का है. इस तरह यूजर को इस प्लान में 6 रुपये में 1GB डेटा मिल जाता है. इन प्लान में यूजर को वेलेडिटी या फिर कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है. 


यह भी पढ़ें: mAadhaar App: 10 जरूरी काम जो आप एमआधार ऐप से कर सकते हैं, ये रही पूरी लिस्ट


Vodafone Idea Data Recharge Plan


वीआई 19 रुपये में 1GB डेटा दे रहा है. इसकी वैलिडिटी 24 घंटे की है. इसका 2जीबी डेटा का प्लान 48 रुपये का है इसकी वैलिडिटी 21 दिन की है. वहीं 21 दिन की ही वैलिडिटी के साथ 98 रुपये में 9जीबी डेटा मिल रहा है. कंपनी के 118 रुपये के प्लान में 12जीबी डेटा मिल रहा है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. वहीं वीआई का 50 जीबी डेटा का प्लान 298 रुपये का है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. वहीं वीआई के 418 रुपये के प्लान में 100जीबी डेटा मिल रहा है. इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है. इन प्लान्स में कॉलिंग की सुविधा नहीं मिल रही है.


यह भी पढ़ें: Jio Offer: जियो इन यूजर्स को फ्री दे रहा 29 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा