क्या है प्रोसेसर? ये मोबाइल फोन में किस काम के लिए होता है और सबसे बेहतरीन कौन-सा है सब जानिए
जब भी हम एक नया स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो अलग-अलग प्रोसेसर के बारे में सुनते हैं. आज जानिए आखिर ये प्रोसेसर क्या होता है और कौन-सा प्रोसेसर बेस्ट है.
आप सभी ने मोबाइल फोन खरीदते वक्त ये बात गौर की होगी कि हर मोबाइल फोन का प्रोसेसर अलग-अलग होता है. लेकिन क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की कि इसका मतलब क्या है और ये मोबाइल फोन में किस काम के लिए होता है. अगर नहीं तो आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि प्रोसेसर क्या है, इसका मोबाइल फोन में क्या काम है और सबसे बेहतरीन प्रोसेसर वर्तमान में कौन-सा है?
क्या है प्रोसेसर?
स्मार्टफोन तेज और स्मूथ काम करें ये प्रोसेसर का काम होता है. प्रोसेसर को आप मोबाइल फोन के दिमाग की तरह समझ सकते है जो सभी कामों को नियंत्रित करता है. ये एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है जिसमें एक चिप लगी होती है. मोबाइल फोन प्रोसेसर से पावर लेता है और काम फटाफट करता है. मोबाइल फोन का प्रोसेसर अगर अच्छा होगा तो आप गेम अच्छे से गेम खेल पाएंगे, मल्टीटास्किंग, फोटो और वीडियो वगैरह सभी तेज-तेज कर पाएंगे.
एक प्रोसेसर की परफॉर्मेंस हर्ट्ज, किलोहर्टज, मेगाहर्ट्ज और गीगाहर्ट्ज पर मापी जाती है. शुरुआत में जब टच स्क्रीन फोन आए तो उस वक्त मोबाइल फोन में 400 मेगाहर्ट्ज या 500 मेगाहर्ट्ज का प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता था. इसके बाद समय बदला और फिर 700-800 मेगाहर्ट्ज के प्रोसेसर का उपयोग किया जाने लगा.
प्रोसेसर के भी हैं कई प्रकार
प्रोसेसर भी कई प्रकार के होते हैं. इसमें सिंगल कोर प्रोसेसर, ड्यूल कोर, क्वॉड कोर, हेक्सा कोर और ऑक्टा कोर प्रोसेसर शामिल हैं. बाजार में इस वक्त 8 कोर वाले प्रोसेसर मौजूद हैं जो सबसे फ़ास्ट और मोबाइल फ़ोन के लिए बेस्ट हैं. प्रोसेसर जितने ज्यादा कोर को होगा वो उतना बेहतर काम करेगा.
मोबाइल फोन में कौन-कौन से प्रोसेसर होते हैं
मुख्य तौर पर मोबाइल फोन में आपको जो प्रोसेसर देखने को मिलेंगे उनमें क्वालकॉम (अमेरिकी कंपनी), एप्पल, एक्सीनोस (सैमसंग के फोन में), मीडियाटेक, हाई सिलिकॉन (Huawei) आदि.
मोबाइल फोन के लिए बेस्ट हैं ये प्रोसेसर
अगर आप एक नया मोबाइल फोन ले रहे हैं तो आप इन प्रोसेसर के आधार पर अपने लिए बेस्ट मोबाइल फोन चुन सकते हैं.
A15 बायोनिक
A14 बायोनिक
स्नैपड्रेगन 888 प्लस
स्नैपड्रेगन 800
एक्सीनोस 100
स्नैपड्रेगन 870
यह भी पढ़ें: ये हैं साल 2022 में लॉन्च हुए 50MP कैमरे वाले वाले 5 सबसे धांसू फोन, कीमत सिर्फ 10 हजार रुपये !