Promise Day 2023 : अपने पुराने खूबसूरत पलों को याद करना किसे पसंद नहीं होता है. पुरानी यादें चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान लाती हैं. क्यों न इस प्रोमिस डे आप अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, हसबैंड या वाइफ से एक खास तरीके से प्रोमिस करें? पुराने खूबसूरत पलों को याद दिलाते हुए उनसे वादा करें कि आप आगे भी उनके साथ इसी तरह के खूबसूरत मोमेंट करेंगे. ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप कुछ पुराने फोटो को प्रिंट कराएं और उन्हें लाइटिंग क्लिप की सहायता से दीवार पर लगा दें. 


दीवार भी नहीं होगी खराब


आप आसानी से अमेजन, फ्लिपकार्ट या अन्य ऑनलाइन स्टोर से सस्ते में लाइटिंग क्लिप मंगा सकते हैं. लाइटिंग क्लिप को इस्तेमाल करने से आपकी दीवार भी खराब नहीं होगी और फोटोज़ देखने में भी काफी सुंदर लगेंगे. खास बात यह है कि आप लाइटिंग क्लिप को सेल के जरिए भी जला सकते हैं. ऐसे में, आपको लंबा वायर कनेक्शन करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आप इन क्लिप को हाल या रूम कहीं भी लगा सकते हैं. अंधेरा होने पर ये क्लिप और भी ज्यादा सुंदर व्यू देती हैं. आइए जानते हैं कि आप इन्हें कहां से खरीद सकते हैं और इनकी कीमत क्या है? 


अमेजन


आप लाइटिंग क्लिप को अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं. 20 क्लिप वाले पैकेट की कीमत 250 रुपये है. अमेजन इस पैक की फ्री डिलीवरी कर रहा है. अगर आप चाहें तो 10 दिन के अंदर इन लाइटिंग क्लिप को रिटर्न भी कर सकते हैं. लाइट्स के लिए आपको 3 महीने की वारंटी दी जा रही है. इसके अलावा, आपको अमेजन पर 10 क्लिप वाला सेट भी आसानी से मिल जाएगा, आपको बस सर्च में lighting clip की-वर्ड के साथ सर्च कर लेना है. 10 क्लिप वाले सेट की कीमत लगभग 150 से 199 रुपये है. 


Limited-time deal: Lexton 20 Piece Photo Clips String Light Battery (Battery Not Included) for Home Decoration (Warm White) 


फ्लिपकार्ट


आप फ्लिपकार्ट से भी लाइटिंग क्लिप खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर 10 क्लिप वाले सेट की कीमत 200 रुपये है. इस पूरी लड़ी की लंबाई लगभग 10cm है. इन क्लिप सेट में एक बटन भी दिया होता है, जिससे आप जब चाहें क्लिप की लाइट को ऑन या ऑफ कर सकते हैं. 


Take a look at this Tuelip 10 Photo Clip LED String Lights for Photo Hanging, Birthday, Festival, Wedding Night Lamp on Flipkart


यह भी पढ़ें - नए फोन पर तगड़ी डील, Samsung Galaxy S23 Ultra पर कर सकते हैं 33,000 रुपये की बचत, यहां मिल रहा है ऑफर